(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar Election: चुनावी सभा में तेजस्वी ने कहा- एक मौका दीजिये, हम बनाएंगे नया बिहार
तेजस्वी ने कहा कि उनकी सरकार बनी तो प्राथमिकता के आधार पर 10 लाख लोगों को नौकरी दी जाएगी. बिहार की जनता डबल इंजन की सरकार से पूरी तरह उब चुकी है.
मधुबनी: बिहार में तीसरे चरण के चुनाव के प्रचार का आज अंतिम दिन था. ऐसे में आज सभी प्रत्याशी और नेता ने जनता से वोट देने की अंतिम बार गुहार लगाई. इसी क्रम में जिले के हरलाखी विधानसभा क्षेत्र के केवीएस कॉलेज, उच्चैठ के मैदान में तेजस्वी यादव ने हरलाखी से महागठबंधन प्रत्याशी राम नरेश पांडेय के पक्ष में चुनावी सभा संबोधित की.
चुनावी सभा संबोधित करते तेजस्वी यादव ने कहा कि बस एक मौका दीजिए. उन्होंने 15 साल की सुशासन सरकार पर सवाल उठाते हुए और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरते हुए कहा कि आज बिना चढ़ावा दिए कोई काम नहीं होता है. लेकिन, हमें नया बिहार बनाना है. अब जात-पात-धर्म की राजनीति से ऊपर बात करना है. इस बार नीतीश जी की विदाई तय है. हमारी सरकार बनेगी तो पढ़ाई, कमाई, दवाई और सिंचाई के क्षेत्र में काम होगी.
तेजस्वी ने कहा कि उनकी सरकार बनी तो प्राथमिकता के आधार पर 10 लाख लोगों को नौकरी दी जाएगी. बिहार की जनता डबल इंजन की सरकार से पूरी तरह उब चुकी है. अब बिहार की जनता बदलाव चाहती है. जनसभा के दौरान उन्होंने सरकारी नौकरी देने और पहले से नौकरी वालों को स्थायी करने का आश्वासन देकर रिझाने की कोशिश की.
यह भी पढ़ें -
बिहार चुनाव : बिहार के नाम प्रधानमंत्री मोदी का खत, कहा- मुझे नीतीश सरकार की है जरुरत बिहार चुनाव: जानें तीसरे चरण के चुनाव में आरजेडी के किन बड़े चेहरों की प्रतिष्ठा लगी दांव पर