पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज राज्य के आठ मंत्री भी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं इनमें चार जेडीयू और चार बीजेपी कोटे के मंत्री हैं जिनमें से अधिकतर की टक्कर महागठबंधन के उम्मीदवारों से है वही इन्हे कई जगहों पर एलजेपी के उम्मीदवारों से भी कड़ी चुनौती मिल रही है. आज इन सबकी किस्मत ईवीएम में बंद हो जाएंगी जो 10 नवंबर मतगणना के साथ खुलेगी. पहले चरण के इस चुनाव में बांका से बीजेपी के राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल, तो लखीसराय से बीजेपी के श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा जहानाबाद सीट से जेडीयू के टिकट पर शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा, तो गया से बीजेपी के कोटे पर कृषि मंत्री प्रेम कुमार, जमालपुर सीट से जेडीयू के टिकट पर ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार, तो दिनारा से जेडीयू से विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जय कुमार सिंह, , वहीं चैनपुर से बीजेपी के खनन मंत्री बृजकिशोर बिंद, और राजपुरा से संतोष कुमार निराला शामिल है




पहले चरण में सबसे ज्यादा जेडीयू और आरजेडी के प्रत्याशी मैदान में




पहले चरण में जिन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है उनमें जेडीयू के 35 उम्मीदवार तो आरजेडी के 42 प्रत्याशी हैं मैदान में, वहीं बीजेपी के 29 तो कांग्रेस के 21 माले की 8 तो हम के 6 और वीआईपी के एक प्रत्याशी इस चरण में चुनाव लड़ रहे हैं, वहीं आरएलएसपी के 43 एलजेपी के 42 और बीएसपी के 27 प्रत्याशी हैं मैदान में, इनमें एलजेपी कोटे के 42 प्रत्याशीयों में से 35 प्रत्याशी वैसे हैं जो जेडीयू को सीधी टक्कर दे रहे हैं.




एनडीए की टक्कर महागठबंधन से




लखीसराय से बीजेपी के श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा का मुकाबला कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे अमरेश कुमार से है तो चैनपुर सीट से बीजेपी के खनन मंत्री बृजकिशोर बिंद का मुकाबला कांग्रेस के प्रकाश कुमार सिंह और बीएसपी के उम्मीदवार मोहम्मद खान से है, वहीं बांका से बीजेपी के राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल का मुकाबला आरजेडी के उम्मीदवार और पूर्व मंत्री डॉक्टर जावेद इकबाल अंसारी से है, तो संतोष कुमार निराला का मुख्य मुकाबला महागठबंधन के उम्मीदवार विश्वनाथ राम से है, और जहानाबाद से जेडीयू के प्रत्याशी वर्तमान शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा का मुकाबला आरजेडी के सुधा यादव और एलजेपी के इंदु कश्यप से है, वहीं गया से बीजेपी के कृषि मंत्री प्रेम कुमार का मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव से है, जमालपुर सीट से जदयू के प्रत्याशी ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार का मुकाबला कांग्रेस के डॉ अजय कुमार सिंह और दुर्गेश सिंह से है, वहीं दिनारा से जेडीयू के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जय कुमार सिंह का मुकाबला एलजेपी के राजेंद्र सिंह से है.