एक्सप्लोरर
Advertisement
बिहार चुनाव: मुजफ्फरपुर के इस विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं ने ट्रेन के डिब्बे में किया मतदान, जानें- क्या है पूरा मामला?
विधानसभा क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय स्थित बूथ संख्या-39 पर वोटिंग के लिए स्कूल को ट्रेन की शक्ल दी गई थी, जो मतदाताओं के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहा. लोग बड़े उत्साह के साथ बूथ पर मतदान करने पहुंचे.
मुजफ्फरपुर: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान समपन्न हो चुका है. इसी क्रम में बिहार के मुजफ्फरपुर के कांटी विधानसभा क्षेत्र में अनोखा मतदान केंद्र देखने को मिला. विधानसभा क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय स्थित बूथ संख्या-39 पर वोटिंग के लिए स्कूल को ट्रेन की शक्ल दी गई थी, जो मतदाताओं के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहा. लोग बड़े उत्साह के साथ बूथ पर मतदान करने पहुंचे.
इस संबंध में पीठासीन पदाधिकारी सतेन्द्र राय ने बताया कि ट्रेन की शक्ल में बूथ बनाया गया है, जहां लोगों ने बढ़चढ़ कर मतदान किया. मालूम हो कि दूसरे चरण में चुनाव में मुजफ्फरपुर के 5 विधानसभा क्षेत्र में मतदान हुआ, जिसमें कांटी, मीनापुर, बरुराज, साहेबगंज और पारू विधानसभा शामिल है. इन पांच विधानसभा क्षेत्र में कुल 95 प्रत्यशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
बिहार: दूसरे चरण की वोटिंग खत्म, 53.51 फीसदी हुआ मतदान, 1463 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद बिहार चुनाव: जेडीयू ने मुख्यमंत्री पर हुई पत्थरबाजी के लिए आरजेडी पर लगाया भड़काने का आरोप, RJD ने कही ये बात
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
राजस्थान
टेलीविजन
क्रिकेट
Advertisement
व्यालोक पाठक
Opinion