मुजफ्फरपुर: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान समपन्न हो चुका है. इसी क्रम में बिहार के मुजफ्फरपुर के कांटी विधानसभा क्षेत्र में अनोखा मतदान केंद्र देखने को मिला. विधानसभा क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय स्थित बूथ संख्या-39 पर वोटिंग के लिए स्कूल को ट्रेन की शक्ल दी गई थी, जो मतदाताओं के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहा. लोग बड़े उत्साह के साथ बूथ पर मतदान करने पहुंचे.



इस संबंध में पीठासीन पदाधिकारी सतेन्द्र राय ने बताया कि ट्रेन की शक्ल में बूथ बनाया गया है, जहां लोगों ने बढ़चढ़ कर मतदान किया. मालूम हो कि दूसरे चरण में चुनाव में मुजफ्फरपुर के 5 विधानसभा क्षेत्र में मतदान हुआ, जिसमें कांटी, मीनापुर, बरुराज, साहेबगंज और पारू विधानसभा शामिल है. इन पांच विधानसभा क्षेत्र में कुल 95 प्रत्यशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं.


यह भी पढ़ें-


बिहार: दूसरे चरण की वोटिंग खत्म, 53.51 फीसदी हुआ मतदान, 1463 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद

बिहार चुनाव: जेडीयू ने मुख्यमंत्री पर हुई पत्थरबाजी के लिए आरजेडी पर लगाया भड़काने का आरोप, RJD ने कही ये बात