मधुबनी: बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए 78 विधानसभा सीटों पर जारी मतदान के बीच मधुबनी के बेनीपट्टी विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी नीरज झा की मौत हो गई है. मिली जानकारी अनुसार नीरज की तबीयत चुनाव के नॉमिनेशन दिन खराब हुई थी. इसके बावजूद कुछ दिन दवाई खाकर उन्होंने चुनाव प्रचार भी किया.


हालांकि, बाद में तबियत बिगड़ने पर जांच की गई तो वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिसके बाद इलाज के लिए पहले मधुबनी में फिर एम्स में भर्ती हुए, जहां आज सुबह उनकी मृत्यु हो गई गई.


बता दें कि NSUI से राजनीतिक कैरियर की शुरुआत करने वाले नीराज झा वर्ष 1983 में मैट्रिक पास करने के बाद से राजनीति में सक्रिय थे. एमए पास करने के बाद वो पूर्व-रूप से राजनीति से जुड़े. उसके बाद 1992-93 तक NSUI के जिलाध्यक्ष रहे. फिर 2004 से 2008 तक यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रहे. जिला कांग्रेस के महामंत्री और जिला कांग्रेस कमिटी सहित के सदस्य भी रहे. 2012 में जदयू जॉइन किया, जहाँ 2015 से उपाध्यक्ष थे.


यह भी पढ़ें - 



बिहार: पति के रोजाना दो लीटर दूध पीने और रेस्टॉरेंट नहीं ले जाने से परेशान पत्नी पहुंची थाने, कही यह बात


Bihar Election: पोलिंग ऑफिसर की हार्ट अटैक से मौत, सिंचाई विभाग में थे कार्यरत