पटना: जाप संरक्षक पप्पू यादव एनडीए से अलग हो चुके एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान का साथ देने को तैयार है. उन्होंने कहा है कि चुनाव बाद अगर जरूरत पड़ी तो वे लोजपा को समर्थन देंगे या लेंगे. रामविलास पासवान को सही मायनों में यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी. उन्होंने कहा कि बिहार में उनके गठबंधन पीडीए के बिना कोई भी सरकार नहीं बना पाएगा.


हमने बालू माफियाओं को नहीं दिया टिकट


पप्पू यादव ने आगे कहा कि हमने जिन लोगों को विधानसभा चुनाव का टिकट दिया है, उसमें एक भी बालू माफिया नहीं हैं. लेकिन हमारे विरोधी माफिया और बलात्कारी को टिकट दे रहे हैं. पक्ष और विपक्ष से जनता जानना चाहती है कि वो कौन-कौन से लोगों को टिकट दे रहे हैं?


सीएम नीतीश से पूछी यह बात


उन्होंने नीतीश कुमार के सात निश्चय-2 पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार बताएं कि वे सात निश्चिय पार्ट एक का श्वेत पत्र कब जारी करेंगे. उनकी ही सहयोगी बीजेपी ने अबतक उनके सात निश्चय पर मुहर नहीं लगाया है.


बीजेपी सीएम नीतीश की लगाना चाहती है ठिकाने


पप्पू यादव ने तंज कसते हुए कहा कि उन्हें खबर है कि बीजेपी चुनाव के बाद नीतीश कुमार को ठिकाने लगाना चाहती है. बीजेपी बताये कि चुनाव के पहले उसका चेहरा नीतीश कुमार हैं, लेकिन चुनाव के बाद उसका चेहरा कौन होगा?


पप्पू यादव ने कहा कि उनके गठबंधन प्रोग्रेसिव डेमोक्रेटिक अलायन्स की बैठक 14 अक्टूबर को होनी है, जिसमें चन्दशेखर रावण, प्रकाश अंबेडकर समेत सभी लोग उपस्थित होंगे. 15 अक्टूबर से उनका गठबंधन चुनाव प्रचार शुरू करेगा.