कैमूर: जिले के भभुआ विधानसभा क्षेत्र से जन अधिकार पार्टी के विधायक प्रत्याशी रामचंद्र यादव गुरुवार को दो किलोमिटर ठेला चलाकर नॉमिनेशन करने भभुआ पहुंचे. इस दौरान उनके साथ उनके साथ कई समर्थकों भी मौजूद थे. बता दें कि रामचंद्र यादव बसपा से विधायक रह चुके हैं, सपा के प्रदेश अध्यक्ष भी थे, फिर राजद ज्वाइन किया लेकिन जब टिकट नहीं मिला तो जन अधिकार पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर भभुआ विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतर रहे हैं.


पेट्रोल भरवाने का नहीं है पैसा


ठेले से आने के संबंध में जब रामचंद्र यादव से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमारे पास गाड़ी में तेल भराने के लिए पैसे नहीं थे, ऐसे में कार्यकर्ताओं ने मेरा हौसला बढ़ाया और मैं अकेले ठेला चलाकर नॉमिनेशन करने पहुंच गया. देश की सरकार गरीबों का शोषण करना चाहती है. बेरोजगारों को पकौड़ा बेचवाने की बातें कहती है. लेकिन महंगाई इतनी है कि वो भी करना मुश्किल है.


बीजेपी सरकार के गुंडों ने की थी पिटाई


उन्होंने कहा कि किसान बिल लाया गया है. उस किसान बिल से किसानों को कितना शोषण होगा इसका अंदाजा लोग नहीं लगा रहे हैं. मैं ठेला लेकर नॉमिनेशन करने इसलिए आया क्योंकि किसान बिल के मुद्दे पर बीजेपी सरकार के गुंडों ने पटना में पीट-पीटकर मेरा हाथ तोड़ दिया, मेरा गाड़ी तोड़ दी. इतने पैसे नहीं थे कि गाड़ी बनवा सकूं, इसलिए ठेले से ही आ गया.