Bihar Election: गठबंधन के लिए जाप संरक्षक पप्पू यादव ने रखी शर्त, हर सभा में कह रहे हैं यह बात
पप्पू यादव ने कहा कि पार्टी के लिए नहीं बिहार के लिए चुनाव लड़ना है. अब चाहे आरजेडी हो या कोई और पार्टी जो दलित सीएम उम्मीदवार की घोषणा करेगी उसे हमारा समर्थन रहेगा.
गया: बिहार विधानसभा चुनाव में दलित सीएम उम्मीदवार का राग अलाप रहे जाप संरक्षक पप्पू यादव मंगलवार को सभा में शामिल होने गया के मानपुर पहुंचे. इस सभा में ना तो सोशल डिस्टेंसिंग दिखी न ही किसी के चेहरे पर मास्क. सभा के दौरान पप्पू यादव ने कहा, " जो पार्टी दलित को राज्य का मुख्यमंत्री बनाएगी, मैं उसी के साथ मिलकर चुनाव लड़ूंगा. वहीं अगले 2 सप्ताह में गठबन्धन किससे करना है यह तय हो जाएगा."
सभा के दौरान पप्पू यादव ने RLSP, VIP और LJP को स्पष्ट कहा कि अगर वो दलित सीएम चेहरा पर चुनाव लड़ेगी, तो जाप का उसके साथ गठबंधन होगा. वह चाहे RJD ही क्यों न हो. बिहार में कोई तीसरा मोर्चा विकल्प नहीं बनेगा, हम विकल्प बनाएंगे. उन्होंने बताया कि विपक्षियों ने विपक्षियों की भूमिका कहां निभाई है? अभी जाप ने 94 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है. अगर जरूरत होगी तो हम कम पर भी लड़ेंगे."
पप्पू यादव ने कहा, " पार्टी के लिए नहीं बिहार के लिए चुनाव लड़ना है. अब चाहे आरजेडी हो या कोई और पार्टी जो दलित सीएम की घोषणा करेगी उसे हमारा समर्थन रहेगा. हम सेवक हैं, एके-47 और एके-56 वाले नहीं हैं."
सभा में बिना मास्क पहने सैकड़ों लोगों की भीड़ पर उन्होंने कहा कि अब लॉकडाउन खत्म हो गया है. बाढ़ में जमीन पर सोने वाले को कोरोना नहीं था. अमित शाह के घर में कौन जमाती घुस गया जो घर बैठे उन्हें कोरोना हो गया है. सबको घर बैठे कोरोना हो गया और हम दूसरों के लिए लड़ते रहे है.