बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में बीती रात मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक सह जदयू के प्रत्याशी नरेंद्र प्रसाद सिंह उर्फ बोगो सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आचार संहिता उल्लंघन मामले में हुई इस गिरफ्तारी के बाद तकरीबन 4 घंटे तक पुलिस ने विधायक बोगो सिंह को हिरासत में रखा, बाद में उन्हें जमानत पर रिहा किया गया.


जमानत मिलने के बाद बोगो सिंह ने बताया कि बीती रात उन्हें जानकारी मिली थी कि लोजपा प्रत्याशी के गुंडों के द्वारा मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के कई गांव में उनके समर्थकों के साथ गाली गलौज किया जा रहा है और उन पर वोट बदलने का दबाव बनाया जा रहा है. इसी सूचना के आलोक में वह विभिन्न स्थानों पर निकले.


ऐसे में जब वह वापस लौट कर अपने घर आ रहे थे इसी क्रम में बदलपुरा बांध के समीप जिला प्रशासन ने उन्हें रोक लिया क्योंकि उनके पास तीन गाड़ियां थी. इसलिए आचार संहिता उल्लंघन के मामलों में विधायक नरेंद्र सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बोगो सिंह ने बताया कि वह कानून का सम्मान करते हैं इसलिए प्रशासन को सहयोग करने के लिए वह थाने चले आए और कानूनी प्रक्रिया के तहत जमानत मिलने के बाद अब वह वापस जा रहे हैं.


(इनपुट- धनंजय झा)


यह भी पढ़ें- 


बिहार: आखिरी चरण के लिए मोदी-राहुल की आज दो-दो रैलियां, नीतीश-तेजस्वी भी झोकेंगे ताकत

बिहार चुनाव : राज्य के वीआईपी मतदाता आज पटना के डालेंगें वोट,नीतीश,तेजस्वी,मोदी अलग अलग बूथों पर करेंगें मतदान