Bihar Election: तांत्रिक विद्या के सहारे चुनाव लड़ने निकले JDU प्रत्याशी श्यामबहादुर सिंह, अपना रहे यह हथकंडा
श्यामसुंदर सिंह ने कहा कि किसी तांत्रिक ने उन्हें यह मशवरा दिया है कि नॉमिनेशन से लेकर पूरे चुनाव तक आप खाली पैर रहें, आपको विजय मिलेगी. इसलिए मैं चुनावी दौरा भी बिना चप्पल-जुता पहने कर रहा हूं.
![Bihar Election: तांत्रिक विद्या के सहारे चुनाव लड़ने निकले JDU प्रत्याशी श्यामबहादुर सिंह, अपना रहे यह हथकंडा Bihar Election: JDU candidate Shyam Bahadur Singh, who came out to contest elections with the help of tantric mantra ann Bihar Election: तांत्रिक विद्या के सहारे चुनाव लड़ने निकले JDU प्रत्याशी श्यामबहादुर सिंह, अपना रहे यह हथकंडा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/19010027/IMG-20201018-WA0003_copy_720x520.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सीवान: बिहार विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए प्रत्याशी जोर-शोर से चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. जनता को अपने पाले में करने के लिए उम्मीदवार तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. इसी क्रम में सीवान जिले के बड़हरिया विधानसभा से जदयू विधायक श्यामबहादुर सिंह इन दिनों चर्च में हैं. लगातार सुर्खियों में छाए रहने वाले श्यामबहादुर सिंह इस बार भी क्षेत्र में चर्चा का विषय बने हुए हैं क्योंकि इन दिनों नेता जी नंगे पांव ही सभी जगह घूम रहे हैं. जनसंपर्क से लेकर चुनावी सभाएं सभी जगह नंगे पांव नजर आ रहे हैं.
विधायक जी ने कही यह बात
इस संबंध में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि किसी तांत्रिक ने उन्हें यह मशवरा दिया है कि नॉमिनेशन से लेकर पूरे चुनाव तक आप खाली पैर रहें, आपको विजय मिलेगी. इसलिए मैं चुनावी दौरा भी बिना चप्पल-जुता पहने कर रहा हूं. श्यामबहादुर का कहना है कि इस बार के चुनाव में महागठबंधन के उम्मीदवार की जमानत जब्त हो जाएगी.
आरजेडी और एनडीए में होगी टक्कर
बता दें कि श्यामबहादुर लागातार नर्तकियों के साथ नाचने गाने के लिए मशहूर मानें जाते हैं. इस बार भी वो अपनी जीत को लेकर कॉन्फिडेंट हैं. हालांकि मो. शहाबुद्दीन का खेमा श्यामबहादुर का तख्ता पलटने के लिए एड़ी चोटी की मेहनत कर रहा है. ऐसे में श्यामबहादुर किस तरह से इस बार अपनी नैया पार करेंगे? और क्या तांत्रिक द्वारा बताए गए मंत्र के सहारे चुनाव जीत पाएंगे? यह तो आने वाला समय ही बताएगा.
(इनपुट- कैलाश कश्यप)
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)