मुजफ्फरपुर: चुनावी सरगर्मी के बीच बुधवार को जदयू ने पार्टी एमएलसी दिनेश सिंह को पार्टी से निष्कासित कर दिया. बता दें कि दिनेश सिंह की बेटी कोमल सिंह मुजफ्फरपुर के गायघाट विधानसभा क्षेत्र से लोजपा प्रत्याशी हैं, जहां से जदयू प्रत्याशी महेश्वर यादव भी मैदान में हैं. वहीं, उनकी पत्नी भी वैशाली से लोजपा सांसद हैं.


मिली जानकारी अनुसार जदयू प्रदेश महासचिव नवीन कुमार मौर्य ने दिनेश सिंह को पार्टी से निष्कासित किया है, इसकी सूचना जिलाध्यक्ष को पत्र के माध्यम से दी गई. इस संबंध में जदयू जिलाध्यक्ष रंजीत साहनी ने बताया कि एमएलसी के खिलाफ गायघाट क्षेत्र में जदयू विरोधी गतिविधियां चलाने का आरोप था, जिसको लेकर पार्टी द्वारा कार्रवाई की गई है.


उन्होंने बताया कि दिनेश सिंह द्वारा पार्टी के खिलाफ गायघाट में क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं को पार्टी के खिलाफ कार्य करने के लिए प्रलोभन और धमकी दी जा रही थी, जिसकी सूचना उनके द्वारा पार्टी नेतृत्व को दी गई थी, जिसके बाद निष्कासन की कार्रवाई की गई है.


यह भी पढ़ें- 


Bihar Election: सीएम नीतीश कुमार बोले- 'किसी में दम नहीं कि हमारे लोगों को देश से बाहर कर दे'

Bihar Elections: इन 10 ट्वीट के ज़रिए बिहार के लोगों से पीएम मोदी ने कही ये बात