चिराग पासवान पर भड़के जेडीयू नेता अजय आलोक, कहा- एक पैसे की औकात नहीं, हनुमान बने घूम रहे
अजय आलोक ने कहा कि "जिनकी एक पैसे की औकात नहीं वो हनुमान बनकर घूम रहे हैं. ये कलियुग के हनुमार हैं ये अयोध्या जलाना चाहते हैं.''
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान लगातार जेडीयू और सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोल रहे हैं. साथ ही वो पीएम नरेंद्र मोदी बीजेपी की तारीफों के पुल भी बांधते रहते हैं. लेकिन जेडीयू भी अब कोई मौका नहीं छोड़ रही है और चिराग पर लगातार पलटवार कर रही है.
इस बार एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जेडीयू नेता अजय आलोक, चिराग पासवान पर भड़क गए. उन्होंने कहा कि "जिनकी एक पैसे की औकात नहीं वो हनुमान बनकर घूम रहे हैं. ये कलियुग के हनुमार हैं ये अयोध्या जलाना चाहते हैं. एक सीट जीतने की हैसियत नहीं, सिर्फ कन्फ्यूजन फैला रहे हैं. बीजेपी-जेडीयू-हम और वीआईपी इसी का नाम एनडीए हैं.''
संजय झा ने चिराग को बताया 'जमूरा'
इससे पहले बिहार सरकार के मंत्री संजय झा ने एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान पर हमला बोला था. उन्होंने चिराग पर निशाना साधते हुए कहा कि जैसे फिल्म फ्लॉप हुई थी वैसे ही राजनीति में भी फ्लॉप हो जाएंगे. इनके ही साथ कंगना रनौत ने भी काम किया था, देखिए आज वो कहां हैं. बिहार का ही बेटा था सुशांत वैसा कुछ खास बैकग्राउंड भी नहीं था, कितना नाम कमाया जमूरा होता है ना उसको मदारी नचाता है, तो यह जमूरा बने हुए हैं.
दरसअल, चिराग ने बक्सर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि सात निश्चय कार्यक्रम में जितना भ्रष्टाचार और घोटाला हुआ उसकी जांच होगी. ये घोटाला चाहे अधिकारी ने किया हो या खुद मुख्यमंत्री ने किया हो, एलजेपी की सरकार बनते ही सभी दोषियों को जेल भेजा जाएगा.
यह भी पढ़ें- सोनिया का नीतीश पर हमला, कहा- ‘बिहार की सरकार अहंकार में डूबी, बदलने का वक्त आ गया’ बिहार चुनाव: पीएम मोदी के बिहार दौरे से पहले हमलावर हुए तेजस्वी यादव, पूछे ये 11 चुभते हुए सवाल