वैशाली: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी जोरों पर है. इसके साथ ही दल-बदल की राजनीति भी जोरों पर है. एनडीए हो या महागठबंधन दोनों गठबंधन में नेताओं का दलबदल जारी है. हालांकि इन सब के बीच स्थानीय विधायक और प्रत्याशियों ने अपने क्षेत्र में जनसंपर्क करना शुरू कर दिया है.
इसी क्रम में महानार विधानसभा क्षेत्र से जेडीयू विधायक उमेश कुशवाहा अपने विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाकर जनता का मन टटोलने में जुटे हैं. जनसंपर्क अभियान में जुटे जेडीयू विधायक ने कहा कि हमने पिछले 5 वर्षों में काम किया है. पहले भी जनता ने मुझे आशीर्वाद दिया है और इस बार भी मुझे आशीर्वाद मिलेगा.
जदयू विधायक उमेश कुशवाहा से इस बार के चुनावी मुद्दे के संबंध में सवाल करने पर महागठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि इस बार की लड़ाई विकास बनाम विनाश की है. हमने जो 5 साल में काम किया है, उसका जनता में बड़ा प्रभाव है. जो नए चेहरे आ रहे हैं या जो भी पुराने हैं, उन लोगों ने कभी काम नहीं किया है. जनता सब समझती है.