Bihar Election: BJP और LJP की बैठक पर JDU ने साधी चुप्पी, प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- नहीं करनी कोई टिप्पणी
जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि बातों का दौर चल रहा है. स्वयं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लगे हुए हैं, इस पर हमलोगों को कुछ टिप्पणी नहीं करना है.
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा कर दी गई है. लेकिन एनडीए में सीटों को लेकर अभी तक माथापच्ची जारी है. ऐसे में कल एनडीए घटक दल बीजेपी और जेडीयू के नेताओं की बैठक हुई थी, जिसके बाद आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह ने एलजेपी अध्यक्ष चिराग पसवान के साथ बैठक की. बैठक में क्या बातें हुई यह तो अब तक उभर कर नहीं आई है, लेकिन जेडीयू ने इस बैठक पर चुप्पी साध ली है.
जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष ने कही यह बात
जब एलजेपी और बीजेपी के बैठक के संबंध में जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बातों का दौर चल रहा है. स्वयं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लगे हुए हैं, इस पर हमलोगों को कुछ टिप्पणी नहीं करना है, जो परिणाम होगा आपके सामने आ ही जाएगा. जेडीयू नेताओं की बैठक के संबंध एमने उन्होंने कहा कि वो यह स्वाभाविक है जो शीर्ष नेता हैं वो आपस में मिलेंगे बातचीत करेंगे और फैसला लेंगे.
टिकट के लिए उम्मीदवार लगा रहे दौड़
मालूम हो कि आज से पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन शुरू हो गई है, लेकिन अभी तक किसी पार्टी ने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है. ऐसे में टिकट की उम्मीद में पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय कर नेताओं के आवास के चक्कर काट रहे हैं. इसी क्रम में गुरुवार को जेडीयू के कई कार्यकर्ता जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के आवास पहुंचे और टिकट देने की गुहार लगाई.
इन उम्मीदवारों को दिया जाएगा टिकट
इस संबंध जब प्रदेश अध्यक्ष से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि रोजाना कई कार्यकर्ता आ रहे हैं जिनसे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मुलाकात की जा रही है. यह स्वाभाविक बात है पार्टी में जो लोग इतने दिन से काम कर रहे हैं, उनके अंदर यह भावना पैदा होना की हम उम्मीदवार बनें यह कोई गलत नहीं है. उन्हें टिकट मांगने का अधिकार है. चूंकि एक क्षेत्र में कई सक्रिय कार्यकर्ता हैं, जो लोगों की सेवा करते हैं. लेकिन इस बार वैसे लोग जिन्होंने वाकई काम किया है उन्हें टिकट दिया जाएगा.