सुपौल: बिहार विधानसभा चुनाव का दो चरण सम्पन्न हो चुका है, अब सारी पार्टियां तीसरे चरण के लिए जोर लगा रही है. इसी क्रम में बुधवार को झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता महागठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे, इस दौरान उन्होंने सूबे के मुखिया सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार गाली सुनकर भी बीजेपी के साथ हैं.


बन्ना गुप्ता ने नीतीश कुमार पर तंज कसते कहा कि जिस प्रधानमंत्री ने डीएनए पर सवाल उठाया, आज नीतीश कुमार उसी की गोद में बैठे हैं. बिहार का बच्चा-बच्चा जानता है कि डीएनए पर सवाल खड़ा करना कितनी बड़ी गाली है. उन्होने कहा कि बिहार में इस बार परिवर्तन तय है और लोग नीतीश की सरकार से उब चुके है.


उन्होंने कहा कि बिहार में जदयू और भाजपा की जोड़ी, सांप और बिच्छु की जोड़ी की तरह है. इस बात की जानता भी समझ चुकी है, ऐसे में उनका जाना तय है. बता दें कि झारखंड के स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता सुपौल विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी मिन्नत रहमानी के लिए वोट मांगने पहुंचे थे.


यह भी पढ़ें- 


Bihar Polls: मोदी-नीतीश पर हमला करते हुए राहुल गांधी ने ईवीएम को बताया 'एमवीएम', जानें क्यों

पटना HC के मुख्य न्यायाधीश ने 108 साल की बुजुर्ग महिला की क्यों ली सुध? जानें