पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी आज घोषणा पत्र जारी करेंगे. मिली जानकारी अनुसार मांझी आज दोपहर 3 बजे बोधगया के होटल धम्मा ग्रांड इंटरनेशनल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घोषणा पत्र जारी करेंगे. सूत्रों की मानें एनडीए गठबंधन के अन्य घटक दल से अलग मांझी दलित समाज के लिए बड़ा वादा कर सकते हैं


बता दें कि एनडीए गठबंधन के अन्य दल बीजेपी, जेडीयू और वीआईपी ने पहले ही घोषणा पत्र जारी कर दिया है. बीजेपी की ओर से जारी घोषणा पत्र में 5 सूत्र, 1 लक्ष्य, 11 संकल्प का वादा किया गया है. मगर इसमें सबसे बड़ा वादा शिक्षकों की नौकरी का है. भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में वादा किया है कि आने वाले एक साल में 3 लाख टीचरों की नियुक्ति करेगी.


वहीं, घोषणा पत्र जारी नहीं करने का मूड बना चुकी जेडीयू ने भी गुरुवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया. पार्टी ने घोषणा पत्र को पूरे होते वादे,अब है नये इरादे का नाम दिया है. घोषणा पत्र में सात निश्चय पार्ट-2 के वादों को दोहराया गया है. ये हैं सात निश्चय पार्ट-2 के वादे-


1. युवा शक्ति बिहार की प्रगति


2. सशक्त महिला,सक्षम महिला


3. हर खेत में सिचाई का पानी


4. स्वच्छ गाँव,समृद्ध गाँव


5. स्वच्छ शहर विकसित शहर


6. सुलभ संपर्कता


7. सबके लिये स्वास्थ्य सुविधा