Bihar Election: BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा कल गया में चुनावी सभा करेंगे संबोधित, सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जाएगा पूरा ध्यान
गया के गांधी मैदान में दोपहर 2 बजे चुनावी सभा का आयोजन किया गया है, जिसमें जेपी नड्डा पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
![Bihar Election: BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा कल गया में चुनावी सभा करेंगे संबोधित, सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जाएगा पूरा ध्यान Bihar Election: JP Nadda will fill hunk tomorrow in Gaya, will address party workers in electoral meeting ann Bihar Election: BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा कल गया में चुनावी सभा करेंगे संबोधित, सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जाएगा पूरा ध्यान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/11035444/nadda.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गया: बिहार के गया के गांधी मैदान में कल भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. गया के गांधी मैदान में दोपहर 2 बजे चुनावी सभा का आयोजन किया गया है, जिसमें जेपी नड्डा पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. वहीं, इस कार्यक्रम में सीमित संख्या में पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे.
सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जाएगा पूरा ध्यान
चुनावी सभा को सफल बनाने को लेकर कार्यक्रम स्थल के पास गांधी मंडप में शनिवार को भाजपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की गई. भाजपा जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा ने बताया कि चुनावी सभा में सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए बैठने की व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गया के गांधी मैदान से ही चुनावी बिगुल फूंकेंगे.
महावीर मंदिर में करेंगे पूजा अर्चना
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत पार्टी के शीर्ष नेताओं के बिहार आने का सिलसिला जारी है. सीटों का सारा फॉर्मूला तय करने और उसकी घोषणा करने के बाद फिर एक बार वे कार्यकर्ताओं में जोश भरने बिहार आ रहे हैं. गया में चुनावी सभा करने के पहले जेपी नड्डा पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे, जिसके बाद वो जननायक जेपी के आवास पहुंच कर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे. इसके बाद वे गया के लिए रवाना हो जाएंगे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)