बेगूसराय: जेएनयू के छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष सह सीपीआई नेता कन्हैया कुमार ने शुक्रवार को चुनाव प्रचार के दौरान राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला है. जिले के खोदावंदपुर में राजद उम्मीदवार राजवंशी महतों के समर्थन में प्रचार करते हुए कन्हैया कुमार ने कहा है कि इस बार आर-पार की लड़ाई है और यह चेहरे की लड़ाई नहीं बल्कि नीति और नियत की लड़ाई है.
कन्हैया ने कहा कि बिहार में बदलाव की बयार है और इस बार बदलाव होकर रहेगा. पूर्व में जिस तरह चुनाव नतीजों के बाद रिसोर्ट-रिसोर्ट का खेल खेला जाता है और विधायकों की खरीद-फरोख्त की जाती है वह किसी भी कीमत पर इस बार नहीं करने दिया जाएगा और लोकतंत्र की रक्षा की जाएगी.
कन्हैया ने कहा कि इस बार महागठबंधन के पांच सहयोगी 'पांडव' सरकार को उखाड़ फेंकने में सक्षम हैं और जनता सरकार के दोहरी नीति को इस बार पूरी तरह सबक सिखाएगी. कन्हैया कुमार ने कहा कि इस कोरोना काल मे बाहर रहने वाले मजदूरों को कितनी जिल्लत भरी जिंदगी जीनी परी यह बिहार की जनता अभी तक नहीं भूली है.
कन्हैया कुमार ने कहा कि इस बार का चुनाव चुनाव नहीं बल्कि बिहार को बचाने का और अपना भविष्य संवारने का चुनाव है. केंद्र और राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कन्हैया कुमार ने कहा कि अभी के माहौल में परमिशन और कमीशन का जो खेल चल रहा है उसे जनता पूरी तरह देख रही है.
केंद्र और राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कन्हैया कुमार ने कहा कि कोरोना काल में केंद्र सरकार द्वारा बत्तियां बुझाई गई, थाली पीटे गए, लेकिन उससे कोई हल नहीं निकलने वाला. आम जनमानस को विकास चाहिए और यही सरकार का नारा भी होना चाहिए.
यह भी पढ़ें-
बिहार चुनाव: रोजगार बना चुनावी मुद्दा, जानिए- जॉब को लेकर किस पार्टी के क्या हैं वादे, सूबे में बेरोजगारी की दर क्या है?
बिहार चुनाव: लालू के बलि पूजन की खबर पर गरमाई सूबे की सियासत, जानें- किसने क्या कहा?