पटना: बिहार में आरजेडी के नेतृत्व वाले महागठबंधन में कांग्रेस और वामपंथी दल मिलकर चुनाव मैदान में है. ऐसे में आरजेडी का अधिकांश सीटों पर जेडीयू से मुकाबला है. पिछले चुनाव में जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ी थी, जबकि इस चुनाव में जेडीयू, बीजेपी, हम और वीआईपी के साथ चुनाव मैदान में है. आइए जानते हैं पहले चरण में कितनी सीटों पर किस पार्टी से किसकी टक्कर होगी.
पहले चरण के लिए 71 विधानसभा सीटों पर 28 अक्टूबर को होने वाले मतदान के लिए कुल 1,066 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. एनडीए की तरफ से पहले चरण में जेडीयू- 35 सीटों पर, बीजेपी- 29 सीटों पर, जीतन राम मांझी की पार्टी हम- 6 सीटों पर तो वहीं मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी एक सीट पर चुनाव लड़ रही है. तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले महागठबंधन की बात करें तो पहले चरण में आरजेडी- 42 सीटों पर, कांग्रेस- 21 सीटों पर, तो वहीं CPI(ML)-8 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
बीजेपी का इनसे होगा मुकाबला
BJP vs RJD- 14 सीट
BJP vs INC- 11 सीट
BJP vs CPI(ML)-4 सीट
जेडीयू की सबसे ज्यादा आरजेडी से टक्कर
JDU vs RJD-24 सीट
JDU vs INC-7 सीट
JDU vs CPI(ML)-4 सीट
मांझी का कांग्रेस और आरजेडी से बराबर मुकाबला
HAM vs RJD-3 सीट
HAM vs INC-3 सीट
एक सीट पर वीआईपी और आरजेडी की टक्कर
VIP vs RJD-1 सीट
साल 2015 के चुनाव में नीतीश कुमार की अगुवाई में चुनाव मैदान में उतरी राजद 101 सीटों पर चुनााव लड़ी थी जबकि इस चुनाव में वह 144 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. महागठबंधन में सबसे मजबूत और पिछले चुनाव में सबसे बड़े दल राजद का इस चुनाव में अधिकांश सीटों पर जदयू से मुकाबला है. एनडीए की ओर से जदयू जहां 115 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, वहीं बीजेपी 110 सीटों पर चुनाव मैदान में है.
यह भी पढ़ें-