Bihar Election: प्याज की कीमतों को लेकर लालू ने सरकार पर कसा तंज, कहा- पियाजवा अनार हो गइल
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने फिर एक बार प्याज की कीमतों को लेकर सरकार पर तंज कसा है. लालू यादव ने राजधानी पटना में सब्जियों की कीमत की लिस्ट ट्वीट कर कहा कि पिअजवा अनार हो गईल बा.
पटना: चुनावी सरगर्मी के बीच सूबे में 'प्याज पॉलिटिक्स' जारी है. प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर विपक्ष लगातार सत्ता पक्ष को घेर रही है. इसी क्रम में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने फिर एक बार प्याज की कीमतों को लेकर सरकार पर तंज कसा है. लालू यादव ने राजधानी पटना में सब्जियों की कीमत की लिस्ट ट्वीट कर कहा, " पिअजवा अनार हो गईल बा."
बता दें कि यह पहली बार नहीं है लालू प्रसाद यादव ने शुक्रवार को भी ट्वीट कर प्याज की कीमतों को लेकर सरकार पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि प्याज का भाव 100 रुपये किलो हो गया है. तेल का भाव शतक लगाने वाला है, बेरोजगारी दर अर्धशतक के पास पहुंच चुका है. बढ़ा रही महंगाई, छीन रही रोजगार, ये जुमलों की डबल इंजन सरकार, क्या खाक बनाएगी आत्म-निर्भर बिहार.
पिअजवा अनार हो गईल बा... pic.twitter.com/v5LhL4B85t
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) November 2, 2020
वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी प्याज की कीमतों को लेकर सरकार पर हमला बोला था. उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि महंगाई ने आम आदमी का जीना मुहाल कर दिया है. प्याज ने शतक लगा दिया है. बीजेपी वालों के लिए पहले महंगाई डायन थी, अब भौजाई है. डबल इंजन सरकार महंगाई, बेरोजगारी और गरीबी पर विमर्श ही नहीं करना चाहती.
यह भी पढ़ें-
Bihar Polls: दूसरे चरण की 94 सीटों पर मतदान कल, जानें- अभी कितनी सीटों पर है किस पार्टी का कब्जा? बिहार चुनाव: दूसरे चरण की 94 सीटों पर होगा आर पार का मुकाबला, जानें- किस दल की कितनी सीटों पर है दावेदारी?