जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद के मखदुमपुर विधानसभा सीट से लोजपा उम्मीदवार रानी कुमारी का नामांकन जांच के बाद पर्चा भरने में त्रुटि होने के कारण रद्द कर दिया गया. नामांकन रद्द होने पर शुक्रवार को घण्टों हाई वोल्टेज ड्रामा चला. रानी कुमारी के समर्थक इसे साजिश करार देते हुए काफी देर तक हंगामा करते रहे. कार्यकर्ता मखदुमपुर के निर्वाची पदाधिकारी पर भेदभाव का आरोप लगा अपनी गलती मानने को तैयार नहीं थे.


आखिरकार रानी कुमारी ने डीएम नवीन कुमार को अपनी त्रुटि सुधारने को लेकर आवेदन दिया, जिसे डीएम ने निर्वाची पदाधिकारी को अग्रसारित कर दिया. बता दें कि जहानाबाद के तीनों विधानसभा क्षेत्र से कुल 61 प्रत्याशियों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया था. लेकिन अधूरा फॉर्म भरने के कारण 24 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द कर दिया गया.


मिली जानकारी अनुसार जहानाबाद से आठ, घोसी से सात और मखदुमपुर से नौ प्रत्याशियों का नामांकन रद्द किया गया है. नामांकन वापसी की तिथि 12 अक्टूबर तक निर्धारित की गई है. बता दें कि जहानाबाद विधानसभा से राकेश कुमार, बालेश्वर सिंह, राकेश कुमार, अरुण कुमार, अरबिंद कुमार पांडेय, मिता देवी, गुड़िया देवी, संजय यादव का नामांकन रद्द किया गया है.


वहीं घोसी विधानसभा से धर्मवीर पांडेय, राजकिशोर बिद, अनिल कुमार वर्मा, रामभवन सिंह, रविश भारती, प्रवीण कुमार, भैरव प्रसाद सिंह का नामांकन रद्द किया गया है. इधर, मखदुमपुर विधानसभा से लोजपा प्रत्याशी रानी कुमारी, धर्मेन्द्र पासवान, बबलू रविदास, धर्मराज पासवान तथा जयराम पासवान का नामाकन रद्द कर दिया गया है.