पटना: मतभेद की वजह से एनडीए से किनारा करने वाले एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान की परेशानी बढ़ने लगी है. सूत्रों की मानें तो बीजेपी ने एलजेपी को चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो इस्तेमाल नहीं करने की बात कही है, जिसपर एलजेपी ने भी दो टूक जवाब दिया है.


एलजेपी ने कही यह बात


सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार एलजेपी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी पार्टी के नहीं बल्कि देश के हैं. वो हमारे लिए विकास के मॉडल हैं. हम उन्हें विकसित देश के विचार के रूप में देखते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के प्रतीक हैं. हम उनका इस्तेमाल नहीं बल्कि हम उनके विचारों को लेकर देश दुनिया में जाऐंगे. हम बिहारियों के नाज के लिए चुनाव लड़ रहे हैं और प्रधानमंत्री भी उन्हें सम्मान दिलाना चाहते हैं.


चिराग के रवैये से हैं नाराज


सूत्रों की मानें तो बीजेपी के शीर्ष नेता चिराग के रवैये से काफी नाराज हैं. ऐसे में उन्होंने एलजेपी को स्पष्ट तौर पर चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो इस्तेमाल नहीं करने बात कही थी. इसी मसले पर एलजेपी ने भी अपना रुख साफ कर दिया है.


एनडीए आज करेगी प्रेस कॉन्फ्रेंस


बता दें कि एलजेपी केंद्र में तो एनडीए गठबंधन में रहना चाहती है, मगर बिहार में वो एनडीए से अलग होकर चुनाव लड़ना चाहती है. पार्टी के इसी रवैये से बीजेपी नेता नाखुश हैं. बहरहाल, आज शाम 5 बजे संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एनडीए नेता उम्मीदवारों का ऐलान करेंगे. उम्मीद है कि इस दौरान बीजेपी एलजेपी और चिराग को लेकर अपना पक्ष रखेगी.