चिराग ने पहले ही कर दिया था ऐलान
मालूम हो कि एनडीए में लंबे समय से चल रहे खींचतान के बाद एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने यह एलान किया था कि वह जेडीयू की सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे और आज उन्होंने वैसा ही किया है. बीजेपी ने भले ही एनडीए से अलग होने के साथ ही चिराग का हाथ झटक दिया है, लेकिन चिराग के फैसलों को देखकर लग रहा है कि वो अभी भी बीजेपी के वफादार हैं और भविष्य की संभावनाओं को देखते हुए एकदम संभले हुए कदम से आगे बढ़ रहे हैं.
बता दें कि एलजेपी ने जिन उम्मीदवारों को टिकट दी है उसमें अधिकतर वैसे नेता शामिल हैं, जिनकी टिकट इस बार जेडीयू-बीजेपी के गठबंधन की वजह से कटी है.