सुपौल: बिहार के सुपौल में विधानसभा चुनाव तीसरे चरण में मतदान है, लेकिन चुनावी रंग अभी से ही चढ़ना शुरू हो गया है. भले ही अभी पार्टी की तरफ से उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन संभावित उम्मीदवारों का जनसंपर्क अभियान जारी है. महागठबंधन में सुपौल की सीट राजद कोटे में हैं, ऐसे में इस सीट से संभावित उम्मीदवार लवली आनंद ने जनसंपर्क अभियान की शुरुआत कर दी है.


बाहुबली विधायक आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद इनदिनों जोर शोर से चुनाव प्रचार में लगीं हुई हैं. प्रचार करे भी क्यूं ना सामने 7 बार विधायक रहे बिजेंद्र यादव जो हैं. इसी क्रम में लवली आनंद सुपौल पहुंचीं और नगर परिषद सहित विभिन्न ग्रामीण क्षेत्र का दौरा किया. जनसंपर्क के दौरान वो विरोधियों पर हमलावर दिखीं.


उन्होंने कहा कि बिहार बदलाव की दहलीज पर खड़ा है. भ्रष्टाचार और अफसरशाही चरम पर है. शराबबंदी के नाम पर घर-घर शराब पहुंचाया जा रहा है. सुशासन के नाम पर सरकार चलाने वाले के राज में कानून व्यवस्था चौपट है. अपराधियों की समानांतर सरकार चल रही है. वर्दी का खौफ खत्म है. आज बिहार की स्थिति यह है कि पुरुषार्थी जननेताओं को जेल भेज कर चालक और अवसरवादी लोग राज कर रहे हैं. ऐसे धोखेबाजों और निकम्मों को सबक सिखाने का वक्त आया है.


उन्होंने कहा कि कोसी के चप्पे-चप्पे पर आनंद मोहन जी के संघर्षों की कहानी जुड़ी है. सब जानते हैं कि वे सदैव शोषण और जुल्म के खिलाफ कमजोरों की आवाज बनकर लड़ते रहे. आपके हर सुख-दुःख में सिपाही बनकर खड़े रहे. आज जब हम मुसीबत में हैं , तो हमारा साथ देना आपका फर्ज बनता है. मैं कोसी की बेटी और बहु के नाते आपसे वोट की अपील करने आयी हूं.