सहरसा: बिहार के सहरसा विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी पूर्व सांसद आनंद मोहन की पत्नी पूर्व सांसद लवली आनंद इनदिनों जनसंपर्क अभियान में लगी हुई हैं. इसी क्रम में वो शुक्रवार को सहरसा पहुंची जहां महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इस दौरान लवली आनंद ने कहा कि सरकार की ओर से प्रताड़ित कोसी की बहु और बेटी अपने आज अपने घर पहुंची है.
नीतीश कुमार पर जमकर साधा निशाना
उन्होंने कहा कि राजद परिवार के रूप में मैं यहां आई हूं. राजद ने मुझे बहुत सम्मान दिया है. अब मैं लालू जी, तेजस्वी जी और राबड़ी देवी के विश्वास पर खरी उतरूंगी. वहीं, इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार धोखेबाज और गद्दार हैं. बोलते कुछ और करते कुछ हैं.
जनता की आंसू में डूब जाएंगे सीएम नीतीश
लवली आनंद ने कहा कि निर्दोष और पुरुसार्थ वाले नेता जो हैं वो जेल में कैद हैं. लेकिन इस बार लोगों ने सरकार को बदलने का मन बना लिया है. बिहार में विकास चुनावी मुद्दा है. हम बिहार को सजाने और संवारने के लिए काम करेंगे. बिहार में महागठबंधन की लहर है, तो एनडीए में कहर है. नीतीश कुमार का जाना तय है क्योंकि उन्होंने सबको रुलाने और आंसू बहाने का काम किया है. इसी आंसू में नीतीश कुमार डूब जाएंगे और तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे.
यह भी पढ़ें-
बिहार के जाले में निकला जिन्ना का जिन्न! क्या एक टिकट कांग्रेस को सभी सीटों पर महंगा पड़ेगा?
Bihar Election: जेपी नड्डा बोले- पहले होती थी जातिवाद की बात, अब जनता को दिखाना होता है रिपोर्ट कार्ड