(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar Election: मंगल पांडेय ने कहा- पहले अपराधी अपराध करके थाने में लेते थे शरण, अब तुरंत मिलती है सजा
उन्होंने कहा कि पहले अपराधी अपराध करके थाने में दरोगा जी के बगल में कुर्सी लगा कर बैठ जाते थे. लेकिन अब ऐसा नहीं है. अगर कोई अपराध करता है, तो उसको सजा तुरंत मिलती है.
कैमूर: बिहार के कैमूर के भभुआ विधानसभा क्षेत्र के रामपुर में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने चुनावी जनसभा संबोधित की. इस दौरान उन्होंने एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने की अपील की. जनसभा संबोधित करते हुए मंगल पांडे ने कहा पहले मुख्य रास्ते पर भी निकलने के लिए जब लोग घर से जाते थे तो घरवाले कहते थे कि पीछे किसी एक आदमी को बैठा लीजिए नहीं तो कब कहा घटना हो जाएगा नहीं कहा जा सकता. आज हम लोगों ने बदलाव कर दिया है.
उन्होंने कहा कि अब कभी भी लोग घरों से बाहर निकल सकते हैं. पहले अपराधी अपराध करके थाने में दरोगा जी के बगल में कुर्सी लगा कर बैठ जाते थे. लेकिन अब ऐसा नहीं है. अगर कोई अपराध करता है, तो उसको सजा तुरंत मिलती है. अब आपको तय करना है कि 1990 से 2005 तक अपराधियों की सरकार चाहिए या विकास की सरकार चाहिए.
रविशंकर प्रसाद ने कहा न्यायालय के आदेश के बाद जहां रामलला का जन्म हुआ था, वहीं पर भव्य मंदिर बन रहा है, लेकिन यह चुनावी मुद्दा नहीं है. उन्होंने कहा कि कई चुनाव हुए और गए. हमें इस बात का गर्व है की कानून के माध्यम से यह फैसला आया कि जहां रामलला का जन्म हुआ वहीं मंदिर बनेगा. भारत का एक पड़ोसी है, जिसकी पुरानी आदत है, सबका जमीन छीनने की, लेकिन भारत उनको करारा जवाब देने के लिए हर समय तैयार है. जब भी देश की सुरक्षा की बात आती है तो नरेंद्र मोदी शेर की तरह खड़े रहते हैं. पूरी दुनिया आज भारत के साथ है.
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पहले सड़क इतनी खराब थी कि पटना से आने में हालत खराब हो जाती थी. सड़क, बिजली, पानी हर क्षेत्र में सुधार हुआ है. कोरोना काल में मंगल पांडे ने बहुत अच्छा काम किया. आजादी के बाद से 2005 तक मात्र छह हजार शौचालय बने हुए थे, लेकिन पिछले छह साल में 11 करोड़ शौचालय बनवाने का काम किया। मोदी जी का सपना था कि हमारे घर की मां, बेटी, बहन लोटा लेकर बाहर ना निकले.