गया: एनडीए घटक दल हम के सुप्रीमो जीतन राम मांझी ने बुधवार को गया के इमामगंज से नामांकन दाखिल किया. बता दें कि मांझी को नीतीश कुमार ने अपने कोटे से 7 सीट दिए हैं, जिसमें तीन सीटों पर उन्होंने अपने परिजनों को टिकट दिया है. मखदूमपुर से उन्होंने अपने दामाद देवेंद्र मांझी को टिकट दिया है. जबकि बाराचट्टी से उन्होंने अपनी समधन ज्योति मांझी को टिकट दिया है.


दूसरी बार लड़ रहे चुनाव


बता दें कि जीतन राम मांझी दूसरी बार इमामगंज से चुनाव लड़ रहे है. वहीं बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र से 2010 में ज्योति मांझी ने जेडीयू की टिकट पर चुनाव में जीत हासिल की थी. लेकिन 2015 से आरजेडी की समता देवी ने उन्हें मात दिया था. लेकिन इस बार फिर से वो चुनावी मैदान में हैं.


3 बार रह चुके हैं विधायक


इधर, आरजेडी की टिकट से उदय नारायण चौधरी ने भी इमामगंज से नामांकन दाखिल कर दिया है. बात दें कि बिहार के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी जदयू से वर्ष 2000 से 2015 तक लगातार 3 बार विधायक रहे हैं. लेकिन इस बार उन्होंने अपना पाला बदल लिया और आरजेडी उम्मीदवार के तौर ओर मैदान में हैं.


जनता के आग्रह पर लड़ रहा चुनाव


नामांकन दाखिल करने के बाद हम सुप्रीमो जीतन राम मांझी ने कहा कि जनता के आग्रह पर चुनाव लड़ने जा रहा हूं. चूंकि इमामगंज विधानसभा क्षेत्र की जनता विकास हो या न हो यहां के लोग शांति, अमन, चैन चाहते हैं. जो पिछले 5 वर्षों में हमने दिया है.


बीजेपी जेडीयू को निकाल फेंकेगी


वहीं नामांकन के बाद आरजेडी उम्मीदवार उदय नारायण चौधरी ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार के चुनाव में भाजपा जदयू को मक्खी की तरह निकाल कर फेंक देगी. बीजेपी ने लोजपा को चढ़ा कर रखा है.