कैमूर: बिहार के कैमूर के कूदरा में सोमवार को बीजेपी प्रत्याशी निरंजन राम के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाया है. मनोज तिवारी ने कांग्रेस पार्टी को अधर्मी बताते हुए कहा सुशांत सिंह राजपूत के मामले में महाराष्ट्र सरकार ने एक एफआईआर तक नहीं दर्ज किया. लेकिन नीतीश कुमार ने एफआईआर भी किया और सीबीआई इंक्वायरी भी कराई और इस जांच में सब खुलकर सामने आने वाला भी है.
उन्होंने कहा कि जब मैंने गोपालगंज में सुशांत मामले में आवाज उठाई तो मुझे जान से मारने की धमकी दी गई और कहा गया कि मनोज तिवारी तुम सुशांत सिंह के मामले में आवाज मत उठाओ नहीं तो तुमको सभा में गोली मार दी जाएगी. लेकिन मैं कुदरा के धरती से आवाज उठाना चाहता हूं और कांग्रेस और उनके साथ गठबंधन करके खड़े रहने वाले लोगों को बताना चाहता हूं तुम मुझे मार सकते हो लेकिन मैं बिहार के बच्चे के साथ अन्याय होते नहीं देख सकता हूं. यहां बात विकास का होना चाहिए, मारकाट का नहीं.
मनोज तिवारी ने जनसभा के दौरान कहा कोरोना का टीका आ गया है. अब देश के हर एक व्यक्ति को मुफ्त में टीका लगाने का काम शुरू हो जाएगा. उन्होंने कहा कि पिछली बार जब कैमूर की चारों विधानसभा सीटें बीजेपी को मिली थी, तो मोदी जी के सामने मैंने गर्व से कहा था कि मैं उस क्षेत्र से हूं जहां की सभी सीटें बीजेपी के कोटे में आई है. जब अमित शाह जी ने मोदी जी से पूछा क्या यह सही बात है तो प्रधानमंत्री जी ने कहा कि मनोज झूठ नहीं बोलता, बोल रहा है तो ऐसा हुआ होगा. तब मेरा सीना भी गर्व से चौड़ा हो गया था. ऐसे में आप सभी से अनुरोध है कि आप उस बार एनडीए प्रत्याशी का साथ दें और उन्हें भारी मतों से विजयी बनाएं.