जनता ने मूड बना लिया है, हार सामने देख माहौल खराब कर रहे हैं तेजस्वी यादव: मनोज तिवारी
तिवारी ने कहा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है जो हमेशा देश की गौरव को आगे बढ़ाने के लिए काम करती हैं, हम जात पात से उठकर नया भारत और नए बिहार बनाने में जुटे हैं.
पटना: बिहार में जारी चुनावी समर के बीच छपरा में प्रचार करने पहुंचे बीजेपी नेता मनोज तिवारी विपक्ष पर जमकर बरसे. मनोज तिवारी ने कहा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है जो हमेशा देश की गौरव को आगे बढ़ाने के लिए काम करती हैं, हम जात पात से उठकर नया भारत और नए बिहार बनाने में जुटे हैं. दूसरी ओर विपक्ष लोगों को डरा कर धमकाकर जात पात की बात कर अपने वोट बैंक को बढ़ाने में जुटा हुआ है.
मनोज तिवारी ने कहा, ''बिहार की जनता 15 वर्षों में हुए विकास के कार्य से प्रसन्न होकर एक बार फिर एनडीए की सरकार को स्थापित करने का मूड बना चुकी है. महागठबंधन के मुख्यमंत्री के उम्मीदवार को लघ रहा है कि जनता पुनः सुशासन बाबू की सरकार बनाने का मूड बना चुकी है. इसलिए समाज में उन्माद फैलाने वाले बयान देकर माहौल खराब करने में जुटे हुए हैं.''
उन्होंने बताया कि जब मैं छपरा आ रहा था तब स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी से बात की. उन्होंने बताया कि आपके साथ मंच पर अपनी जनता को संबोधित करने का मन था मगर ऐसी बीमारी है जिससे दूर रहने में ही सबकी भलाई है. वहीं उन्होंने अस्वस्थ एनडीए प्रत्याशी मंटू सिंह के बारे में भी बताया कि तबीयत खराब होने के बाद भी कार्यक्रम में आने की जिद कर रहे थे. मगर मैंने उनको समझा कर बताया कि आप आराम कीजिए हर कार्यकर्ता क्षेत्र में मंटू बन कर आपके लिए वोट मांगेगा.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला पार्षद की चेयरमैन मीना अरुण, बैजनाथ प्रसाद सिंह विकल, निरंजन शर्मा, पप्पू सिंह,उपेंद्र सिंह,अनिल सिंह, सभापति राय, संजीव दिक्षित, जयराम महतो, पवन सिंह, रामायण सिंह,सुदर्शन ठाकुर समेत दर्जनों लोगों ने संबोधित किया.कार्यक्रम की अध्यक्षता जितेंद्र सोनी व मंच संचालन निरंजन शर्मा ने किया.