पटना : विधानसभा चुनाव के पहले चरण में तमाम पार्टियों ने टिकट बांटने में खूब दरियालिली दिखाई है. अब पार्टी चाहे कोई भी हो हम किसी से कम नही के तर्ज पर इस विधान सभा में आरजेडी, जेडीयू, बीजेपी, कांग्रेस, एलजेपी और बसपा ने अपराधी और पैसे वालों को टिकट देकर रिकॉर्ड बनाया है.




किस पार्टी के कितने करोड़पति प्रत्याशी मैदान में




एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार पहले चरण के 1064 प्रत्याशियों में 375 प्रत्याशी करोड़पति है, जेडीयू के 31, एलजेपी के 30, आरजेडी के 29 बीजेपी के 24, कांग्रेस के 14 और बीएसपी के 12 करोड़पति प्रत्याशी मैदान में है. इन छह प्रमुख पार्टीयों के पहले चरण के कुल उम्मीदवारों में लगभग 75% उम्मीदवार करोड़पति हैं.




टॉप पर हैं ये करोड़पति प्रत्याशी




पहले चरण के 1065 उम्मीदवारों में सबसे अमीर प्रत्याशी आरजेडी के हैं,दूसरे नंबर पर बाजी मारी है कांग्रेस ने और तीसरे नंबर पर हैं जेडीयू. नामांकन के दौरान दाखिल शपथ पत्र के अनुसार आरजेडी के मोकामा प्रत्याशी अनंत सिंह के पास 68 करोड़ की संपत्ति है और 17 करोड़ का कर्ज भी है जबकि कांग्रेस के बरबीघा से उम्मीदवार गजानन शाही 61.23 करोड़ के मालिक है,वहीं तीसरे नंबर पर जेडीयू की मनोरमा देवी जो अतरी विधानसभा की उम्मीदवार है उनकी संपत्ति 50.62 करोड़ है.




क्या कहती है एडीआर की रिपोर्ट




ए डी आर (एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स) और इलेक्शन वॉच के रिपोर्ट के हिसाब से यह पहला चुनाव है जो चुनाव सुधार को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले के बाद हो रहा है. चुनाव आयोग ने कोर्ट के आदेश की तमाम जानकारियां सभी राजनीतिक दलों को दिया है लेकिन किसी भी पार्टी ने इसका पालन नही किया हैं. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार अपने प्रत्याशी का जिनका क्रिमिनल बैकग्राउंड रहा हो उनका ब्यौरा पार्टी को देना था जिसका सही तरीके से पालन नहीं किया गया और तमाम राजनैतिक पार्टियों ने कानून को बरगलाने का हल ढूंढ लिया है.