Bihar Election: मंत्री प्रेम कुमार ने आचार संहिता का किया उल्लंघन, पार्टी सिंबल लगाकर करने पहुंचे मतदान
पत्नी के साथ बीजेपी नेता प्रेम कुमार जब वोट डालने मतदान केंद्र पहुंचे तो उन्होंने गले में बीजेपी का पताका लटकाया हुआ था. वहीं, मास्क पर बीजेपी लिखा और कमल का निशान बना हुआ था.
गया: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 71 विधानसभा क्षेत्र में मतदान जारी है. इसी क्रम में सूबे के कृषि मंत्री प्रेम कुमार अपनी पत्नी के साथ गया के स्वराजयपुरी रोड स्थित जिरादेई बर्नबाल सदन मतदान केंद्र पहुंचे और मतदान किया. हालांकि, इस दौरान उन्होंने अचार संहिता का उल्लंघन किया.
पत्नी के साथ बीजेपी नेता प्रेम कुमार जब वोट डालने मतदान केंद्र पहुंचे तो उन्होंने गले में बीजेपी का पताका लटकाया हुआ था. वहीं, मास्क पर बीजेपी लिखा और कमल का निशान बना हुआ था. इस दौरान हैरानी की बात यह रही की किसी मतदान कर्मी ने भी उन्हें रोकने की कोशिश नहीं की.
बता दें कि साइकिल से मतदान करने पहुंचे कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने पहले अपनी पत्नी के साथ मंदिर में मत्था टेका और भगवान का आशीर्वाद लेकर वोटिंग के लिए बूथ पहुंचे. मतदान के बाद उन्होंने एनडीए की जीत का दावा किया. वहीं, लोगों से लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होकर मतदान करने की अपील की.