Bihar Election: बीजेपी और जेडीयू ने जारी किया अपना विज्ञापन, दोनों में पीएम मोदी-सीएम नीतीश की तस्वीर
जेडीयू की ओर से दिए गए विज्ञापन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो को प्रमुखता से जगह दी गई है. विज्ञापन में मुख्यमंत्री नीतीश के साथ-साथ प्रधानमंत्री की भी फोटो दिख रही है.
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज 71 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. सुबह से ही मतदाता वोटिंग बूथों पर पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. पहले चरण के वोटिंग के दिन जेडीयू और बीजेपी ने अखबारों में विज्ञापन दिया है.
जेडीयू की ओर से दिए गए विज्ञापन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो को प्रमुखता से जगह दी गई है. विज्ञापन में मुख्यमंत्री नीतीश के साथ-साथ प्रधानमंत्री की भी फोटो दिख रही है. विज्ञापन के जरिये जनता से वोटिंग करने की अपील की गई है.
बीजेपी ने भी विज्ञापन जारी किया है. इसमें पीएम मोदी और नीतीश कुमार की तस्वीर है. हालांकि, तीन दिन पहले 25 तारीख को जब बीजेपी ने इश्तेहार दिया था, तो उसमें कहीं भी नीतीश कुमार की फोटो को जगह नहीं दी गई थी.
बीजेपी की ओर से अखबार में दिए गए इश्तेहार में एनडीए को वोट करने की अपील तो की गई थी, लेकिन एनडीए के प्रमुख दल जेडीयू के अध्यक्ष और सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की फोटो को जगह नहीं दी गई थी. इश्तेहार में केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो थी.