पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में एक और धमाका. जहां एक ओर महागठबंधन और एनडीए की तकरार का कोई हल अभी तक नहीं निकला है, वहीं दूसरी और मिस्ट्री गर्ल पुष्पम प्रिया चौधरी ने एंट्री मार सबको चौंका दिया है. मुख्यमंत्री पद की दावेदार के लिए चर्चे में रही प्लुरल्स पार्टी की प्रेसिडेंट और पार्टी की मुख्यमंत्री उम्मीदवार पुष्पम प्रिया चौधरी पटना के बांकीपुर विधानसभा से चुनाव लडेंगी. उन्होंने गुरुवार को घोषणा कि है कि वह दो विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ेंगी, जिसमें एक क्षेत्र मगध और दूसरा मिथिला होगा.


बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से लड़ेंगी चुनाव


मगध क्षेत्र के बांकीपुर, पटना से आज उन्होंने चुनाव लड़ने की घोषणा की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए लिखा कि "प्लुरल्स पोल कमिटी की अनुशंसा पर मैं पुष्पम प्रिया चौधरी बिहार की जीवनदायिनी गंगा के दक्षिण-तट अवस्थित मगध में सम्राट चंद्रगुप्त और 'देवों के प्रिय' अशोक की प्राचीन राजधानी पुष्पपुर-पाटलिपुत्र-पटना के बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र (182) से प्लुरल्स पार्टी की उम्मीदवार होउंगी.


चुनावी दंगल में मिस्ट्री गर्ल के इस ऐलान ने एक नया धमाका किया है, जहां एक ओर तमाम दलों में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर होड़ मची है. वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री पद की दावेदार ने राजधानी पटना से ही अपनी दावेदारी ठोक दी है.