बिहार चुनाव: एनडीए घटक दल के नेताओं की बैठक आज, तय किया जाएगा अगले मुख्यमंत्री का नाम
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस संबंध में मीडिया को जानकारी दी थी कि शुक्रवार को एनडीए की एक अनौपचारिक बैठक होगी, जिसमें चारों दलों- भाजपा, जदयू, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और विकासशील इंसान पार्टी के बड़े नेता मिलेंगे.
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित किए जा चुके हैं. चुनाव में 125 सीटें लाकर एनडीए ने जीत हासिल की है. वहीं, महागठबंधन को 110 सीटें ही मिलीं जबकि सरकार बनाने के लिए कम से कम 122 सीटें चाहिए थी. ऐसे में परिणाम घोषित किए जाने के बाद सूबे में नई सरकार के गठन की कवायद तेज हो गई है.
गुरुवार को निर्वाचन आयोग की ओर से राज्यपाल फागू चौहान को सभी नवनिर्वाचित विधायकों की सूची सौंप दी गई है, अब राज्यपाल बहुमत लाने वाली गठबंधन को मुख्यमंत्री बनाने के लिए न्योता भेजेंगे. इधर, एनडीए में भी इस बाबत तैयारी शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस संबंध में मीडिया को जानकारी दी थी कि शुक्रवार को एनडीए की एक अनौपचारिक बैठक होगी, जिसमें चारों दलों- भाजपा, जदयू, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और विकासशील इंसान पार्टी के बड़े नेता मिलेंगे.
उन्होंने बताया था कि इस मीटिंग में नयी सरकार के स्वरूप को लेकर चर्चा होगी और अगले मुख्यमंत्री का नाम भी तय किया जाएगा. उन्होंने यह भी बताया था कि इसके बाद आने वाले कुछ दिनों में एनडीए विधानमंडल दल की बैठक में तय होगा कि कौन इसका नेता होगा.
बता दें कि इससे पहले गुरुवार को ही जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार से मुलाकात की थी और अपनी पार्टी का समर्थन पत्र सौंपा था. जीतन राम मांझी ने दावा किया है कि उन्हें विरोधी गठबंधन की ओर से फोन किए जा रहे हैं, लेकिन वह एनडीए में ही बने रहेंगे. अब आज बैठक में एनडीए घटक दल के नेता आगे की प्रक्रिया पर मंथन करेंगे.
यह भी पढ़ें -
बिहार: धनतेरस की रात स्वर्ण व्यवसायी पर हमला, रंगदारी नहीं देने की वजह से बदमाशों ने मारी गोली बिहार विधान परिषद चुनाव: नवल किशोर यादव 5वीं बार रहे विजयी, दरभंगा शिक्षक सीट से मदन मोहन झा ने मारी बाजी