गया: बिहार के गया के गांधी मैदान में रविवार को आयोजित बिहार विधानसभा चुनाव की पहली एक्चुअल रैली में एनडीए नेताओं ने जनसभा संबोधित की. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जनसभा के दौरान कहा कि हमें बिहार के युवाओं से ज्यादा उम्मीद है. युवा ही बिहार का भविष्य हैं, ऐसे में उनका सही दृष्टि के साथ आगे बढ़ना जरूरी है. पहले जाति महजब के आधार पर कांग्रेस चुनाव लड़ती है.


उन्होंने कहा कि इस बार जनता के सामने बीजेपी रिपोर्ट कार्ड के साथ जाएगी. 70 साल में 4 मेडिकल कॉलेज खुले थे, लेकिन बीजेपी ने 2014 से 14 मेडिकल कॉलेज खोल दिए हैं क्यूंकि मोदी है, तो मुमकिन है. जनसभा के दौरान उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया, साथ ही कांग्रेस और जमकर साधा.


जेपी नड्डा ने कहा कि भाई-बहन ने जनधन योजना के संबंध में कहा था कि मोदी जी सिर्फ खाता खुलवा रहे हैं. लेकिन कोविड संक्रमण के दौरान 20 करोड़ लोगों के खाते में इसी जनधन खाते के बदौलत 1500 रुपये पहुंचाया गया. उन्होंने कहा कि मेरा बचपन भी बिहार में ही गुजरा है. ऐसे में मुझे फर्क समझ आता है. आज विकास को नए आयाम पर पहुंचाया जा रहा है.


उन्होंने लालू शासनकाल पर तंज कसते हुए कहा कि लालू राज में सब चला गया था. डाकबंगला चौराहा पर शाम में खड़ा होना मुश्किल था. डॉक्टर सुरक्षित नहीं थे. चुनाव दोस्ती-यारी,जात-बिरादरी के लिए नहीं विकास के लिए होता है. आज सभी क्षेत्रों में बिहार के IAS, IPS ही चीफ बने हैं, कोई जूनियर है तो कोई सीनियर. लेकिन है बिहार के तो गर्व होता है.


इधर, जेडीयू नेता आरसीपी सिंह ने कहा कि बीजेपी, जेडीयू और हम के बाद किसी में दम नहीं है. गया के सभी 10 सीटों का रिजल्ट तय है. कोरोना वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है अब वो जल्द ही आएगी. बिहार में कोरोना काल में किसी की भुखमरी से मौत नहीं हुई है. पीएम और बिहार सीएम ने पीडीएस के जरिये लोगों तक राशन पहुँचाने का कार्य किया है. गंगा का जल गया पहुंचाने का एक सपना था जो पूरा किया गया है. सीएम नीतीश ने हर एक किसानों के खेत में पानी पहुंचाने का काम करने की घोषणा की है. अगर सरकार आती है तो उसे भी पूरा किया जाएगा.