समस्तीपुर: समस्तीपुर में दूसरे और तीसरे चरण में विधानसभा का चुनाव होना है. इसको लेकर एनडीए और महागठबंधन के नेताओं का दौरा लगातार जारी है. ऐसे में आज नेता प्रतिपक्ष और महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव उजियारपुर पहुंचे. जहां उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बिहार में नीतीश और केंद्र की एनडीए सरकार के विरोध में जमकर बयानबाजी की.




महंगाई डायन खाय जात है कहने वाले बीजेपी क्या आज महंगाई भौजाई लागेली




तेजस्वी ने कहा कि आज महंगाई चरम पर है प्याज का दाम शतक लगा रहा है पहले यही बीजेपी वाले प्याज का माला पहनते थें आज कहां गए भाजपा वाले ढूंढो तो, पहले तो गाना गाते थे महंगाई डायन खाय जात है आज क्या महंगाई भौजाई लागेली बीजेपी के .पहले 70-80 रुपए थी तो प्याज डायन थी, आज 100 रुपए हो गई तो भौजाई हो गई.अफवाह और झूठी पार्टी को इस बार भगाना है. दातुन के चक्कर मे वृक्ष मत उखाड़ना. ये 15 साल से डबल इंजन की सरकार है बिहार को विशेष राज्य का दर्जा, विशेष पैकेज तो नही मिला, पटना से दिल्ली तक एक ही राज है. मोदी जी धांधली व नीतीश जी धोखा दे दिए. महागठबंधन में आएं, कहां चले गए? कभी ऐने कभी ओने। 15 साल से नीतीश मुख्यमंत्री हैं ना गरीबी मिटा पाए, ना पलायन रोक पाए, ना कारखाना लगा पाए. शिक्षा को तो चौपट कर दिया. अस्पताल का पूरा सिस्टम बदहाल है, जो 15 साल काम नही किया वह आगे 5 साल भी काम नही करेगा. कमाई, पढ़ाई, दवाई के लिए लोग दूसरे राज्य जा रहे हैं. बिहार गरीब हो रहा है। वहीं नीतीश व मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले चुनाव में 14-15 लालू जी का रिकॉर्ड था, हमने सोलह किया. अभी तक उनका रिकॉर्ड नही टूटा है. नीतीश जी व भाजपा वाले 30-30 हेलीकॉप्टर पीछे-पीछे उड़ा रहे हैं. कहावत है एक बिहारी सब पड़ भारी, हम ठेठ बिहारी हैं, सब पर भारी हैं क्योंकि जनता मेरे साथ है. हमें एक मौका दीजिये पहले कैबिनेट मीटिंग से 10 लाख नौकरी देंगे. हमारा दुश्मन है बेरोजगारी उसे भगाना है और यह तभी भागेगा जब एनडीए की सरकार भागेगी.