मधुबनी: बिहार में विधानसभा चुनाव खत्म हो चुका है और तमाम एग्जिट पोल में बिहार की सरकार बदलने की तरफ इशारा कर रही है. लेकिन इसी बीच मधुबनी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. दरसअल, शनिवार को बिहार के मधुबनी के बेनीपट्टी से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे नीरज झा की कोरोना से मौत हो गई. लेकिन मृतक नीरज झा की पत्नी ने बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री, बेनीपट्टी के मौजूदा बीजेपी प्रत्याशी, मंत्री विनोद नारायण झा और कांग्रेस विधायक भावना झा पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके इशारे पर उनके पति को मार डाला गया है.


मृतक नीरज झा की पत्नी ने एक वीडियो वायरल करते हुए बताया है कि उनके पति नीरज झा शुक्रवार रात तक बिल्कुल ठीक थे. लेकिन शनिवार की सुबह अचानक मंत्री मंगल पांडे का फोन आने के बाद उनके पति को एक सुई दी गई, जिसके बाद उनकी अचानक मौत हो गई.


मृतक नीरज झा की पत्नी ने कहा कि उनके प्रति नीरज झा मधुबनी के बेनीपट्टी से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे थे. इसी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के मौजूदा प्रत्याशी और बिहार सरकार के मंत्री विनोद नारायण झा भी चुनावी मैदान में हैं. ऐसे में विनोद नारायण झा के इशारे पर मंगल पांडे ने एम्स में फोन कर हमारे पति को मारने की साजिश रची है.


उन्होंने कहा कि मुझसे पहले क्षेत्र की जनता को पता चला, मुझे कुछ पता ही नहीं था, कैसे? डॉक्टर पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि अगर भगवान इंसान से ऐसा करे तो किस पर हम भरोसा करें ? मंत्री और विधायिका के 5-5 साल के साठ-गाँठ का परिणाम मेरे पति की मृत्यु है. वो शेर का बच्चा था, दम था तो चुनाव में हरा देते. हारने से बचने के लिये उन्हें मारने की क्या जरूरत थी? नीरज झा बढ़िया मार्जिन से जीत रहे थे. मेरे पास एम्स के डायरेक्टर और विधायिका के करीबी का चैट है. सरकार और मंत्री के खिलाफ लड़ने वाला क्या मार दिया जाएगा?


आपको बता दें कि बेनीपट्टी से बीजेपी प्रत्याशी के रूप में मंत्री विनोद नारायण झा चुनाव लड़ रहे हैं और नीरज भी उसी विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भी चुनावी मैदान में थे. उनकी पत्नी का आरोप है जो उनके पति नीरज झा बीजेपी प्रत्याशी को काफी टक्कर दे रहे थे. ऐसे में भावना झा, शकील अहमद और विनोद नारायण झा ने मिलकर उन्हें मार डाला है. बीजेपी प्रत्याशी ने साजिश कर उनके पति की हत्या की.


नीरज की पत्नी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार से वीडियो में पूछा है वो कहाँ है? बिहार के सीएम नीतीश कुमार? किस पर करें हम भरोसा? हम CM आवास तक मार्च करेंगे. सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियो का हालांकि एबीपी न्यूज पुष्टि नहीं करता है. लेकिन जिस तेजी से ये वीडियो वायरल हुआ है, उसने आमलोगों में एक सवाल जरूर पैदा कर दिया है.


यह भी पढ़ें- 



Bihar Exit Poll LIVE: एग्जिट पोल्स में महागठबंधन आगे, जानें- बिहार में किसकी बन सकती है सरकार?


Bihar Election 2020 Exit Poll Results: NDA-महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर, जानिए किसे मिल सकती हैं कितनी सीटें