बगहाः बिहार विधानसभा के तीसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार का आज आखिरी दिन था. ऐसे में अंतिम दिन सभी पार्टियों ने अपनी ताकत झोंक दी. प्रचार के अंतिम दिन भाजपा के स्टार प्रचार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ वाल्मीकि नगर पहुंचे, जहां उन्होंने जदयू प्रत्याशी रिंकू सिंह के पक्ष में जनता से वोट करने की अपील करने की अपील की.


इस दौरान उन्होंने वाल्मीकि नगर में जदयू प्रत्याशी रिंकू सिंह के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के उस बयान पर जमकर हमला बोला, जिसमें उन्होंने “भारत माता की जय” बोलने वालो की आलोचना की थी. निरहुआ ने कहा कि वह आदमी नहीं बल्कि गधा है, जिसे भारत माता की जय पसंद नहीं. अंतिम सभा के दौरान निरहुआ ने चुनाव के आखिरी चरण को बिहार विधानसभा चुनाव का सिक्सर कहा और एनडीए की जीत सुनिश्चित बताई.


दरअसल, 1 अक्टूबर को झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने एक जनसभा के दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था, “ एक पार्टी है जो कभी अपनी चर्चा नहीं करती, केवल 'भारत माता की जय' और 'जय श्रीराम' कहते रहती है. मेरे तो सिर में दर्द होता यह सुनकर, मुझे कुछ समझ ही नहीं आता कि यह लोग क्या करते हैं." उनके इसी बयान से झारखंड-बिहार की राजनीति गरमा गई है.


यह भी पढ़ें - 


बिहार चुनाव : बिहार के नाम प्रधानमंत्री मोदी का खत, कहा- मुझे नीतीश सरकार की है जरुरत


बिहार चुनाव: जानें तीसरे चरण के चुनाव में आरजेडी के किन बड़े चेहरों की प्रतिष्ठा लगी दांव पर