दरभंगा: बिहार के दरभंगा में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में मतदान होना है. ऐसे में नेता जी लगातार जनसंपर्क अभियान चलाकर जनता से वोट करने की अपील कर रहे हैं. हालांकि इस दौरान उन्हें जनता के विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है. ताजा मामला दरभंगा के बहादुरपुर विधानसभा सीट की है जहां जनसंपर्क के लिए पहुंचे नीतीश सरकार के मंत्री को जनता की गुस्सा का सामना करना पड़ा. जनता का आक्रोश देख मंत्री जी उल्टे पांव भाग आए.


मिली जानकारी अनुसार बिहार सरकार के खाद्य उपभोक्ता मंत्री मदन साहनी बहादुरपुर विधानसभा के उघरा पंचायत में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे. लेकिन विकास के मुद्दे पर सवाल पूछते हुए और बाढ़ राहत न मिलने से नाराज ग्रमीणों ने उन्हें घेर लिया और जमकर नारेबाजी करने लगे. लोगो को उग्र होता देख मंत्री जी ने मौके से निकल जाने में ही अक्लमंदी समझी.


बता दें कि मंत्री जी 2010 में भी यहां से जदयू के विधायक रह चुके हैं और 2015 में गौड़ा बौराम विधानसभा से चुनाव लड़ मंत्री बने. परन्तु वहां भी विकास नहीं कर सके. ऐसे में इसबार फिर बहादुरपुर से चुनाव लड़ रहे हैं. 2015 में राजद-जदयू गठबंधन में ये सीट राजद के भोला यादव को मिली और मदन सहनी को गौड़ा बौराम, जो इसबार बीजेपी के पास चली गयी है.