आरा: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में भाजपा और एनडीए उम्मीदवारों की जीत दिलाने और मतदाताओं को राष्ट्र और राज्य हित में एनडीए को वोट देने की अपील के साथ मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और देश के गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने भोजपुर के आरा विधानसभा क्षेत्र के लक्षणपुर स्कूल मैदान में जनसभा को संबोधित किया.


नरेंद्र मोदी के काम की दुनिया कर रही चर्चा


जनसभा संबोधित करते हुए नित्यानंद राय ने कहा कि देश में नरेंद्र मोदी की ओर से किए जा रहे काम की चर्चा दुनिया में हो रही है. चीन पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं और उनके रहते चीन की हर हरकत का करारा जवाब मिल रहा है. एक नहीं बल्कि 50 चीन भी आएगा तो अब हिंदुस्तान में धारा-370 लागू नहीं होगी. देश में अब आतंकवादियों को पनाह नहीं मिलेगा, आतंकवादी सर उठाएगा तो उसका सर कुचल दिया जाएगा.


देश आतंकवादियों को बिरयानी खिलाने को तैयार नहीं 


उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में आतंकवादियों को बिरयानी खिलाने के लिए ना नरेंद्र मोदी तैयार हैं, ना देशवासी तैयार हैं. वो सर उठाने की कोशिश करेंगे तो उनका नाम दुनिया से मिटा दिया जाएगा. नरेंद्र मोदी के काल में आतंकवादियों का एक भी सरगना नहीं बचा है. भारत के गृह मंत्री अमित शाह जी हैं और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हैं. राजनाथ सिंह का फौलादी सीना, अमित शाह का दृढ़ संकल्प अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की प्रतिज्ञा भारत को विश्व गुरु बनाने वाला है.


नीतीश के मुख्यमंत्री बनने से बढ़ेगी देश की ताकत


नित्यानंद राय ने कहा कि किसको हिम्मत है हिंदुस्तान से लड़ने की? राफेल खड़ा है उसको जवाब देने के लिए. हिंदुस्तान के तरफ जो भी आंख उठाएगा उसका जवाब देने के लिए राफेल तैयार है. इस दौरान उन्होंने कहा कि जब फिर से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनेंगे, एनडीए की सरकार बिहार में बनेगी तब मुख्यमंत्री के रूप नीतीश कुमार जी शपथ ग्रहण होगा उसी दिन हिंदुस्तान की ताकत बढ़ेगी, नरेंद्र मोदी की ताकत बढ़ेंगी.


यह भी पढ़ें- 



बक्सर गैंगरेप मामले में सत्ता पक्ष ने साधी चुप्पी, सवालों से बचते दिखे उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, कही ये बात


Bihar Election: शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा के चुनाव लड़ने को लेकर आई ये खबर, कांग्रेस ने इस सीट से बनाया प्रत्याशी