कैमूर: बिहार के हाजीपुर में विवादित बयान देने के बाद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय गुरुवार को कैमूर पहुंचे, जहां उन्होंने जनसभा संबोधित की. हालांकि इस दौरान वे काफी संभले हुए दिखे और एकदम नपा-तुला बोलकर अपना संबोधन खत्म किया. इधर, बिहार में आरजेडी की सरकार बनने के बाद आतंकवादियों के घुसपैठ वाले बयान पर प्रतिक्रिया लेने की कोशिश में लगे मीडिया कर्मी को देख उन्होंने नपी-तुली बात कही और गाड़ी में बैठ कर रवाना हो गए.
नित्यानंद राय ने कही यह बात
जनसभा के दौरान नित्यानंद राय ने कहा कि मैं बीजेपी प्रत्याशी निरंजन राम के मत में वोट मांगने आया हूं. मैं एक वचन देकर जाता हूं कि आपकी सभी अपेक्षा और इच्छाओं को निरंजन भाई के साथ मिलकर पूरा करवाउंगा. उन्हें एनडीए गठबंधन के सभी लोगों का आशीर्वाद प्राप्त है. उनके जीत को कोई रोक नहीं सकता है. यहां से अगर इनकी जीत होगी तो उस पार्टी का जीत होगा जिसने धारा 370 हटाने का काम किया है.
नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनने की अपील की
नित्यानंद राय ने कहा कि निरंजन राम की जीत प्रधानमंत्री की जीत होगी, जो सेना के सम्मान में लेह लद्दाख में खड़ा होने का काम करते हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विकास पुरुष हैं. उनके राज में विकास की धारा जन-जन तक पहुंची है और विकास की धारा तेज गति से पहुंचे इसके लिए 2020 के चुनाव में एक बार फिर नीतीश कुमार जी मुख्यमंत्री बनाएं.