पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए आज शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा. 7 नवम्बर को 78 विधानसभा सीटों पर होने वाले मतदान को लेकर सभी पार्टियों के नेता शाम 5 बजे तक ही राजनीतिक रैलियां और सभाएं कर सकेंगे. इसके बाद किसी भी तरह की चुनावी सभा, रैली, जुलूस या अन्य जनसभा करने की सरकारी इजाजत नहीं मिलेगी.
चुनाव प्रचार के लिए बाहर से आए हुए स्टार प्रचारकों को भी शाम होते ही क्षेत्र से वापस लौटना पड़ेगा. हालांकि उम्मीदवार या उनके समर्थक डोर टू डोर संपर्क कर सकेंगे. इस दौरान न तो बाइक रैली निकलेंगे और न ही जुलूस निकालने की अनुमति होगी. अगर ऐसा करते पकड़े जाते हैं तो जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाएगी. चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी हो गयी हैं.
बता दें कि मतदान दिन सुबह 6:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक नेशनल हाईवे आदि महत्वपूर्ण पथों को छोड़कर अन्य सड़कों पर बिना परमिट वाले वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. यह आदेश शादी, बारात पार्टी, शव यात्रा, हाट-बाजार, अस्पताल में ले जा रहे मरीज के साथ जाने वाले व्यक्तियों, विद्युत सेवा, मिल्क भान, दूरभाष सेवा, पानी टैंकर वाहन पर लागू नहीं होगा. मतदान के दिन प्रत्येक अभ्यर्थी के लिए मात्र तीन वाहन अनुमान्य होगा. प्रत्येक वाहन में चालक सहित पांच व्यक्तियों के बैठने की अनुमति होगी.