बिहार चुनाव: 21 अक्टूबर को जारी होगा एलजेपी का 'बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट' विजन डॉक्यूमेंट
बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट नाम के इस विजन डॉक्यूमेंट को तैयार करने के लिए चार लाख बिहार वासियों के सुझाव को एकत्रित किया है
पटना: लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान 21 अक्टूबर को पेश करेंगे अपना विजन डॉक्यूमेंट. बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट नाम के इस विजन डॉक्यूमेंट को तैयार करने के लिए चार लाख बिहार वासियों के सुझाव को एकत्रित किया है बताया जा रहा है कि एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान इस विजन डॉक्यूमेंट को जनता के सामने रखेंगे और उसी आधार पर एलजेपी के हर प्रत्याशी के लिए वोट मांगेंगे.
विजन डॉक्यूमेंट में होंगी ये बातें
एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने बार-बार ये बात कही कि जब मेरे पिता रामविलास पासवान अस्पताल में भर्ती हुए थे उसके पहले ही से उनके सामने इस विजन डॉक्यूमेंट को तैयार किया गया था. रामविलास पासवान की मृत्यु के कारण इस मेनिफेस्टो लॉन्च को आगे बढ़ा दिया गया था. बताया जा रहा है कि विजन डॉक्यूमेंट में जो खास बातें है उनमें सीतामढ़ी में सीता के मंदिर को अयोघ्या के तर्ज पर बनाने का संकल्प है, महिला सुरक्षा के लिए कई बातें इसमें लिखी गई है, किन्नरों तक के लिए कई सारे वायदे किए गए हैं,साथ हीं इसमें लिखा है कि बंगला योजना के तहत सस्ते दर पर मकान उपलब्ध कराया जाएगा, चीनी मिल से लेकर मक्का की खेती की बातें चिराग के डॉक्यूमेंट में होंगी और साथ ही साथ सात निश्चय में हुए घोटाले की जांच कर दोषी को जेल भेजने की भी चर्चा इस डॉक्यूमेंट में मौजूद होंगी.