पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, नेताओं के लहजे और भी सख्त होते जा रहे हैं. कोई भी पार्टी अपनी विरोधी पार्टी पर वार-पलटवार करने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहा है. अब आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार के रोजगार के लिए पैसे कहां से आएंगे, वाले बयान पर हमला बोला है.


तेजस्वी यादव ने कहा, ''नी​तीश कुमार जी मानसिक और शारीरिक रूप से थक चुके हैं. नीतीश कुमार 15 साल शासन करने के बाद कह रहे हैं कि नौकरी देने का पैसा कहां से आएगा? उनको बताना चाहिए कि जो 60 घोटाले इन लोगों ने किए हैं वो लगभग 30,000 करोड़ बिहार के बजट का पैसा है, वो कहां गया.''


बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को राज्य के लोगों से RJD नेता तेजस्वी यादव के 10 लाख नौकरियां देने के वादे से 'भ्रमित' नहीं होने की अपील की और विपक्षी महागठबंधन के नेताओं से पूछा कि इसके लिये पैसा ऊपर से आयेगा या नकली नोट से व्यवस्था करेंगे.


नीतीश कुमार ने कसा था तंज


गोपालगंज के भोरे, सीवान के जीरादेई, जहांनाबाद, मसौढ़ी में चुनावी रैलियों को संबोधित कर रहे नीतीश कुमार ने विपक्षी नेताओं पर तंज करते हुए कहा, ''कुछ लोग केवल बयानबाजी करते रहते हैं. जिन्हें 'क, ख, ग, घ' का ज्ञान नहीं है, वे काम करने की बात कर रहे हैं . आजकल कुछ लोग कह रहे हैं कि इतनी नौकरी देंगे, लेकिन कहां से देंगे और इसके लिये पैसा कहां से आयेगा? उन्होंने कहा, ''जब इतने लोगों (10 लाख लोगों) को नौकरी देंगे, तब बाकी को क्यों छोड़ देंगे.''


गौरतलब है कि तेजस्वी यादव अपनी सभी रैलियों में रोजगार और विकास का मुद्दा उठा रहे हैं. तेजस्वी कहते हैं कि अगर उनकी सरकार बनेगी, तब पहली कैबिनेट में युवाओं को 10 लाख रोजगार देने पर मुहर लगेगी.


यह भी पढ़ें-


लोकनीति सर्वे: जानिए NDA और महागठबंधन में किसको मिल सकता है स्पष्ट बहुमत, सीएम की पहली पसंद कौन?