Bihar Election: नामांकन के सातवें दिन विभिन्न दलों के चर्चित चेहरों ने किया नॉमिनेशन, जीत को लेकर दिखे आश्वस्त
रोहतास जिले में सभी विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग नामांकन केंद्र बनाया गया है, जिसमें सासाराम अनुमंडल, डेहरी अनुमंडल और बिक्रमगंज अनुमंडल शामिल हैं.
रोहतास: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 लिए नामांकन के सातवें दिन बुधवार को विभिन्न दलों के तकरीबन 18 प्रत्याशियों ने अपना नॉमिनेशन किया. बता दें कि रोहतास जिले में सभी विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग नामांकन केंद्र बनाया गया है, जिसमें सासाराम अनुमंडल, डेहरी अनुमंडल और बिक्रमगंज अनुमंडल शामिल हैं. तीनों अनुमंडल में विभिन्न पार्टियों के अलावा निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन किया.
इसी क्रम में बुधवार को तीनों अनुमंडल केंद्रों पर विभिन्न पार्टी के चर्चित चेहरों ने अपना-अपना नामांकन दाखिल किया. सासाराम अनुमंडल की बात करें तो यहां पर सासाराम विधानसभा से जदयू के डॉ.अशोक कुमार, चेनारी से कांग्रेस के मुरारी गौतम, करगहर से लोजपा के राकेश सिंह उर्फ गबरु, चेनारी विधानसभा से जदयू के ललन पासवान, नोखा विधानसभा से जाप के अनीता यादव, करगहर विधानसभा से जाप के सीमा कुशवाहा, नोखा से राजद के अनिता चौधरी, करगहर से लोजपा बसपा गठबंधन से उदय प्रताप सिंह, कांग्रेस के संतोष मिश्र, नोखा विधानसभा से रालोसपा के अखिलेश्वर प्रसाद सिंह ने अपना नामांकन दाखिल किया.
बिक्रमगंज अनुमंडल में काराकाट से भाजपा के राजेश्वर राज, दिनारा से लोजपा के राजेंद्र सिंह, जदयू के जय कुमार सिंह एवं राजद से विजय मंडल जैसे नामी चेहरों ने अपना नामांकन किया. वहीं अनुमंडल में डेहरी विधानसभा से रालोसपा-बसपा महागठबंधन से सोनी देवी, जाप से समीर दुबे, राजद से फतेह बहादुर सिंह और भाजपा से सतनारायण सिंह यादव ने अपना नामांकन किया.