C Voter ABP Opinion Poll: बिहार विधानसभा चुनावों पर सबकी नजरें हैं. एक तरफ नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए दोबारा से सत्ता वापसी के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है, वहीं दूसरी तरफ तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन भी मैदान में पूरे दम खम के साथ उतरी हुई है. एनडीए से अलग होकर चिराग पासवान भी अपने दावे बुलंद कर रहे हैं. इसके अलावे उपेंद्र कुशवाहा और पप्पू यादव अलग-अलग गठबंधन के साथ मुकाबले को दिलचस्प बनाए हुए हैं. ऐसे में इस चुनावी समर में सबसे बड़ा सवाल ये है कि बिहार की जनता किसे बिहार की बागडोर सौंपेगी. इसलिए एबीपी न्यूज़ ने सी-वोटर के साथ मिलकर सबसे सटीक ओपिनियन पोल किया है और जनता की राय जानने की कोशिश की है.


ईस्ट बिहार रीजन में किसे कितना वोट शेयर?


लोकसभा की मैपिंग के अनुसार बिहार में छह रीजन हैं. इसमें ईस्ट बिहार, मगध-भोजपुर, मिथलांचल, नॉर्थ बिहार और सीमांचल रीजन शामिल हैं. ओपिनियन पोल के मुताबिक, ईस्ट बिहार में एनडीए को 46.7 फीसदी वोट मिल सकते हैं. वहीं महागठबंधन के खाते में 29.0 फीसदी वोट शेयर जा सकते हैं. इसके अलावा एलजेपी के खाते में 4.5 तो वहीं अन्य के खाते में 19.8 फीसदी वोट शेयर का अनुमान है.


ईस्ट बिहार रीजन में किसे कितनी सीटें?


वोट शेयर के बाद अब बात सीटों की करते हैं. ओपिनियन पोल के मुताबिक, ईस्ट बिहार रीजन में एनडीए को 16 से 20 सीटें मिल सकती हैं. महागठबंधन को 6 से 10 सीटें, और अन्य को 0 से 2 सीटे मिल सकती हैं. बता दें कि ईस्ट बिहार रीजन में विधानसभा की कुल 27 सीटें हैं. कुल मिलाकर चाहे वोट शेयर का मामला हो या फिर सीटों की संख्या का, ईस्ट बिहार रीजन में एनडीए को बढ़त मिलती दिखाई दे रही है.


(नोट- इस ओपिनियन पोल में बिहार के सभी 243 सीटों पर कुल 30 हजार 678 लोगों से बातचीत की गई है. सर्वे 1 अक्टूबर से 23 अक्टूबर के बीच किया गया.)


Bihar Election 2020, ABP News C Voter Survey: जानें सीमांचल में कौन रहेगा आगे, कौन पीछे