C Voter ABP Opinion Poll: बिहार विधानसभा चुनावों की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. कुल 243 विधानसभा सीटों पर तीन चरणों में, 28 अक्टूबर (71 सीटों), 3 नवंबर (94 सीटों) और 7 नवंबर (78 सीटों) होगा. मतगणना 10 नवंबर को होगी. इस बीच लोगों के मन में जो सबसे बड़ा सवाल है वो ये है कि आखिर इस बार बाजी कौन मारेगा? क्या एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सत्ता में वापसी करेगी या फिर तेजस्वी यादव के लीडरशिप में महागठबंधन कोई उलटफेर कर सकता है? बिहार की जनता का मूड जानने के लिए सी-वोटर ने एबीपी न्यूज़ के लिए सर्वे किया है. इसमें रीजन के हिसाब से लोगों से बात की गई है.
मगध-भोजपुर रीजन में किसे कितना वोट शेयर?
ABP News-C Voter के ओपिनियन पोल के मुताबिक, एनडीए को 44.1 फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान है. वहीं महागठबंधन के खाते में 33.1 फीसदी वोट जा सकते हैं. एनडीए और महागबंधन के वोट शेयर में 10 फीसदी का अंतर दिख रहा है. इसके अलावा लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के हिस्से 3.9 फीसदी वोट तो अन्य को 19.0 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.
मगध-भोजपुर रीजन में किसे कितनी सीटें?
मगध-भोजपुर रीजन में विधानसभा की कुल 69 सीटें हैं. सर्वे के मुताबिक, इस रीजन में भी एनडीए को बढ़त मिलती दिखाई दे रही है. सर्वे के अनुसार, एनडीए को 36-44 सीटें मिल सकती हैं तो वहीं महागठबंधन के खाते में 23-30 सीटें आ सकती हैं. अन्य के खाते में अधिकतम तीन सीटें जाने की संभावना बन रही है. यानी ईस्ट बिहार रीजन की तरह मगध-भोजपुर रीजन में भी एनडीए बाजी मारती दिखाई दे रही है.
(नोट- इस ओपिनियन पोल में बिहार के सभी 243 सीटों पर कुल 30 हजार 678 लोगों से बातचीत की गई है. सर्वे 1 अक्टूबर से 23 अक्टूबर के बीच किया गया.)