मधुबनी: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 94 विधानसभा सीटों पर मंगलवार को मतदान सम्पन्न हो गया है. लेकिन मधुबनी जिले की पद्मश्री अवॉर्डी गोदावरी दत्ता वोट नहीं कर पाईं. उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी कि वे पोस्टल बैलेट द्वारा वोट के लिए इंतजार करती रही, लेकिन शाम 4.30 बजे तक कोई नहीं आया. अपने ट्वीट में गोदावरी दत्ता ने डीएम मधुबनी, इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया और सीईओ बिहार को भी टैग किया है.


एबीपी न्यूज से बात करते हुए उनके पोते संतोष आनंद ने बताया कि कुछ दिन पहले चुनाव आयोग/स्वीप की टीम आयी थी जिसने पोस्टल बैलेट उपलब्ध कराए जाने का आश्वासन दिया था. लेकिन 3 नवंबर, चुनाव के दिन 4.30बजे तक कोई नही आया तो उन्हें ट्वीट कर सभी को जानकारी भी दी. लेकिन देर शाम तक किसी भी जगह से कोई उत्तर नहीं आया.






आपको बता दें कि मधुबनी पेंटिंग की मूर्द्धन्य हस्ताक्षर 90 वर्षीय गोदावरी दत्ता को 2019 में पद्मश्री मिला था. गोदावरी दत्त की पेंटिंग समुद्र मंथन, त्रिशूल, कोहबर, वासुकीनाग आदि काफी प्रसिद्ध हैं. 90 वसंत देख चुकी शिल्प गुरु गोदावरी 1964-65 से ही वह इस क्षेत्र में काम कर रहीं हैं और कई बार कला अकादमियों द्वारा बुलाये जाने पर अलग-अलग देशों के दौरे भी कर चुकी हैं. बिहार म्यूजियम में एक विशाल मिथिला पेंटिंग बनाने के साथ ही साथ इनकी पेंटिंग्स ने जापान के मिथिला म्यूजियम में भी अपनी जगह संजोयी हैं.


यह भी पढ़ें -


बिहार: दूसरे चरण की वोटिंग खत्म, 53.51 फीसदी हुआ मतदान, 1463 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद

बिहार चुनाव: जेडीयू ने मुख्यमंत्री पर हुई पत्थरबाजी के लिए आरजेडी पर लगाया भड़काने का आरोप, RJD ने कही ये बात