पटना: वंचित बहुजन अगाड़ी के प्रमुख प्रकाश अम्बेडकर बिहार विधानसभा चुनाव में प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन को समर्थन देंगे. जन अधिकार पार्टी अध्यक्ष और प्रोग्रेसिव डेमोक्रेटिक अलायन्स के संयोजक राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के साथ गुरुवार को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने इस बात का एलान किया.


हाथरस कांड के विरोध में सड़क पर उतरेंगे पप्पू


प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों नेताओं ने हाथरस की घटना की निंदा की. पप्पू यादव ने इसके खिलाफ शुक्रवार को पटना की सड़कों पर उतरने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि हाथरस कांड का संज्ञान सुप्रीम कोर्ट स्वतः संज्ञान ले. उन्होंने योगी सरकार पर आरोप लगाया कि वह दबंगों को समर्थन दे रही है. उन्होंने पीड़ित परिवार के लिए अपनी पार्टी की तरफ से दो लाख रुपएअनुदान राशि देने की घोषणा की और सरकार से दो करोड़ का मुआवजे की मांग की. साथ ही उन्होंने स्पीडी ट्रायल कर दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की.


सीएम नीतीश पर जमकर साधा निशाना


जाप अध्यक्ष ने बिहार में सरकार और विपक्ष दोनों पर हमला करते हुए कहा कि एक तरफ सांप्रदायिकता है, दूसरी तरफ जातिवाद है और तीसरी तरफ हमारे पीडीए का मानवतावाद है. उन्होंने नीतीश कुमार पर आरोप लगाया कि उनके पास कोई मुद्दा नहीं है. उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं कि नीतीश कुमार के सामने कौन है? नीतीश के सामने पूरे बिहार के युवा, बिहार की बेटी, दलित-वंचित समाज और प्रवासी मजदूर हैं.


एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान के बारे में सवाल पूछे जाने पर जाप अध्यक्ष ने कहा कि अगर वे बीजेपी का साथ छोड़ते हैं तो जरूर उनका साथ लिया जाएगा. उन्होंने सवर्णों को भी अपने साथ लेकर चलने की बात कही.


कांग्रेस को दिया न्योता


वहीं,इस दौरान दोनों नेताओं ने कांग्रेस को पीडीए का साथ लेने का आह्वान किया. प्रकाश अम्बेडकर ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस पार्टी को सन्देश भिजवाया है कि वह अब सहायक पार्टी की भूमिका से निकले और आगे आ कर नेतृत्व करे. हम सब उनके साथ जाने को तैयार हैं. उन्होंने इस बात पर आश्चर्य व्यक्त किया कि सत्ता और विपक्ष दोनों गठबंधन अब तक सीट बंटवारे का एलान नहीं कर सकी है.