बिहार चुनाव: पटना में चुनाव की तैयारी पूरी, अर्ध-सैनिक बल के हवाले रहेगे बूथ, बाहर की कमान संभालेंगे पुलिस के जवान
पटना के 9 विधानसभा क्षेत्रों में 176 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है.
![बिहार चुनाव: पटना में चुनाव की तैयारी पूरी, अर्ध-सैनिक बल के हवाले रहेगे बूथ, बाहर की कमान संभालेंगे पुलिस के जवान Bihar Election: Paramilitary forces will command booth during poll...Police forces will be in outer ring ann बिहार चुनाव: पटना में चुनाव की तैयारी पूरी, अर्ध-सैनिक बल के हवाले रहेगे बूथ, बाहर की कमान संभालेंगे पुलिस के जवान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/02163625/para-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार विधानसभा चरण के दूसरे चरण में पटना जिले के 9 विधानसभा क्षेत्रों में कल होगा मतदान. मतदान के 48 घंचे पहले प्रचार का शोर थम गया है. इस चरण में पटना के कुल 9 विधानसभा क्षेत्रों में 176 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है.
प्रशासनिक तैयारियां पूरी हुई
पटना जिले नौ विधानसभा क्षेत्रों में कल मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम के छ बजे तक है , कुल 4830 मतदान केंद्रों बनाए गए हैं. पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि के अनुसार शांतिपूर्ण निष्पक्ष मतदान कराने के लिए 24हजार पुलिस बल तैनात किए गए हैं, सभी 4830 मतदान केंद्रों का अर्ध सैनिक बल के जवान और बिहार पुलिस बल के जवान तैनात रहेंगे. जिले की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है प्रवेश के सभी 33 मार्गों पर चेक पोस्ट बनाकर गाड़ियों की जांच की जा रही है, इसके अलावे जिले के अंदर 27 जगहों पर सघन चेकिंग अभियान भी चलाई जा रही है. दियारा में 111 मतदान केंद्र हैं उनकी भी अलग से मॉनिटरिंग की जा रही है. विशेष मॉनिटरिंग के लिए दस घुड़सवार दल को भी तैनात किया गया है.एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की बीस टीमों को भी एलर्ट रखा गया है साथ हीं नदी मार्ग में भी गस्ती तेज कर दी गई है. विधानसभा क्षेत्रों को 365 सेक्टर 84 सुपर सेक्टर नौ सुपर जोन 29 जोन में बांटकर मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है, विशेष मॉनिटरिंग के लिए 305 माइक्रो ऑब्जर्वर की भी प्रतिनियुक्ति की गई है साथ हीं 26 बूथों में लाइव वेबकास्टिंग की भी तैयारी है. पटना में प्रशासन पूरी तरह चुनाव के मद्देनजर तैयार है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)